रायपुर: राजधानी पुलिस ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बुधवार को ट्वीट कर एक आदेश जारी किया है. इस आदेश में बताया गया है कि दोपहिया वाहन में एक से ज्यादा और चारपहिया वाहन में 2 से ज्यादा व्यक्तियों के पाए जाने पर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-
2 पहिये पर 1 से ज्यादा सवारी और 4 पाहिये में 2 से ज्यादा सवारी आगामी आदेश तक प्रतिबंधित है। इसका उल्लंघन करने वालो पर कड़ी कार्रवाई होगी।साथ ही मास्क का धारण अनिवार्य है।#Lockdown2
— Raipur Police (@RaipurPoliceCG) April 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">2 पहिये पर 1 से ज्यादा सवारी और 4 पाहिये में 2 से ज्यादा सवारी आगामी आदेश तक प्रतिबंधित है। इसका उल्लंघन करने वालो पर कड़ी कार्रवाई होगी।साथ ही मास्क का धारण अनिवार्य है।#Lockdown2
— Raipur Police (@RaipurPoliceCG) April 15, 20202 पहिये पर 1 से ज्यादा सवारी और 4 पाहिये में 2 से ज्यादा सवारी आगामी आदेश तक प्रतिबंधित है। इसका उल्लंघन करने वालो पर कड़ी कार्रवाई होगी।साथ ही मास्क का धारण अनिवार्य है।#Lockdown2
— Raipur Police (@RaipurPoliceCG) April 15, 2020
रायपुर पुलिस ने कोविड 19 की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. यह फैसला देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के मद्देनजर किया गया है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सके. इसके साथ ही घर से निकलते समय अनिवार्य रूप से मास्क पहनने का भी आदेश जारी किया गया है.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई
बता दें कि 14 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को संबोधित किया था. उन्होंने वर्तमान स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की थी. उन्होंने सभी राज्यों की पुलिस से लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन कराने की हिदायत दी थी, जिसके बाद सभी राज्यों की पुलिस और भी चौकन्नी हो गई है. पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है.