ETV Bharat / state

कनक तिवारी इस्तीफा मामला : क्या बढ़ गई हैं सरकार और महाधिवक्ता के बीच की दूरियां ?

author img

By

Published : May 31, 2019, 11:51 PM IST

Updated : Jun 1, 2019, 12:15 AM IST

कनक तिवारी के इस्तीफे को लेकर प्रदेश में मचा है घमासान.

महाधिवक्ता कनक तिवारी का इस्तीफा मंजूर

रायपुर : छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता कनक तिवारी के इस्तीफे को लेकर खलबली मची हुई है. सीएम का कहना है कि तिवारी ने इस्तीफा दे दिया है और उन्होंने वो मंजूर भी कर लिया है, वहीं कनक तिवारी ने फेसबुक पोस्ट पर इस्तीफा दिए जाने से साफ इंकार कर दिया है. हालांकि इस उलझे हुए मामले ने सरकार और महाधिवक्ता के बीच बढ़ती दूरियों की ओर जरूर संकेत दिया है.

कनक तिवारी ने इस्तीफा दिया या नहीं संशय है बरकरार

बस्तर से लौटते ही महाधिवक्ता कनक तिवारी के इस्तीफे की खबर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुहर लगा दी. साथ ही उनकी जगह पर नई नियुक्ति की बात भी कह दी. इसके बाद प्रदेश में हलचल बढ़ गई. मीडिया में खबर आग की तरह फैली और सभी जगह कनक तिवारी के इस्तीफे की खबर चलाई जाने लगी.

कुछ ही देर बाद कनक तिवारी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस्तीफा नहीं दिए जाने की जानकारी दी. कनक तिवारी की पत्नी ने भी उनके द्वारा इस्तीफा नहीं दिए जाने की बात कही. सीएम का इस्तीफा मंजूर करना और तिवारी का इस्तीफा देने की बात का खंडन इन दोनों बयानों से सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर कनक तिवारी ने इस्तीफा दिया है या अफवाह के आधार पर मुख्यमंत्री ने बयान दे दिया.

क्या सरकार और महाधिवक्ता के बीच बढ़ गई हैं दूरी ?
कनक तिवारी को सही माने तो उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है, वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बात करें तो बस्तर दौरे से लौटते ही उन्होंने मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर इतनी दृढ़ता से इस्तीफा मंजूर किए जाने का जवाब दिया. इस मामले में सवाल ये उठता है कि क्या भूपेश बघेल और कनक तिवारी के बीच संवाद की कमी रही.

हालांकि अभी तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है कि महाधिवक्ता कनक तिवारी ने इस्तीफा दिया है या नहीं, लेकिन इस उथल-पुथल ने साफ कर दिया है कि सरकार और महाधिवक्ता में दूरियां बढ़ रही हैं.

कौन हैं कनक तिवारी ?
कनक तिवारी वर्तमान में छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता हैं इसके अलावा वे गांधीवादी विचारक के रूप में पहचान रखते हैं. वे कांग्रेस पार्टी में भी रहे हैं. उन्हें राष्ट्र और समाज के चिंतक के तौर पर पहचाना जाता है. वे बेहद कुशल वक्ता और लेखक भी हैं.

NOTE - कनक तिवारी के इस्तीफे के खंडन को लेकर सामने आए ऑडियो की ETV भारत पुष्टि नहीं करता.

रायपुर : छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता कनक तिवारी के इस्तीफे को लेकर खलबली मची हुई है. सीएम का कहना है कि तिवारी ने इस्तीफा दे दिया है और उन्होंने वो मंजूर भी कर लिया है, वहीं कनक तिवारी ने फेसबुक पोस्ट पर इस्तीफा दिए जाने से साफ इंकार कर दिया है. हालांकि इस उलझे हुए मामले ने सरकार और महाधिवक्ता के बीच बढ़ती दूरियों की ओर जरूर संकेत दिया है.

कनक तिवारी ने इस्तीफा दिया या नहीं संशय है बरकरार

बस्तर से लौटते ही महाधिवक्ता कनक तिवारी के इस्तीफे की खबर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुहर लगा दी. साथ ही उनकी जगह पर नई नियुक्ति की बात भी कह दी. इसके बाद प्रदेश में हलचल बढ़ गई. मीडिया में खबर आग की तरह फैली और सभी जगह कनक तिवारी के इस्तीफे की खबर चलाई जाने लगी.

कुछ ही देर बाद कनक तिवारी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस्तीफा नहीं दिए जाने की जानकारी दी. कनक तिवारी की पत्नी ने भी उनके द्वारा इस्तीफा नहीं दिए जाने की बात कही. सीएम का इस्तीफा मंजूर करना और तिवारी का इस्तीफा देने की बात का खंडन इन दोनों बयानों से सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर कनक तिवारी ने इस्तीफा दिया है या अफवाह के आधार पर मुख्यमंत्री ने बयान दे दिया.

क्या सरकार और महाधिवक्ता के बीच बढ़ गई हैं दूरी ?
कनक तिवारी को सही माने तो उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है, वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बात करें तो बस्तर दौरे से लौटते ही उन्होंने मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर इतनी दृढ़ता से इस्तीफा मंजूर किए जाने का जवाब दिया. इस मामले में सवाल ये उठता है कि क्या भूपेश बघेल और कनक तिवारी के बीच संवाद की कमी रही.

हालांकि अभी तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है कि महाधिवक्ता कनक तिवारी ने इस्तीफा दिया है या नहीं, लेकिन इस उथल-पुथल ने साफ कर दिया है कि सरकार और महाधिवक्ता में दूरियां बढ़ रही हैं.

कौन हैं कनक तिवारी ?
कनक तिवारी वर्तमान में छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता हैं इसके अलावा वे गांधीवादी विचारक के रूप में पहचान रखते हैं. वे कांग्रेस पार्टी में भी रहे हैं. उन्हें राष्ट्र और समाज के चिंतक के तौर पर पहचाना जाता है. वे बेहद कुशल वक्ता और लेखक भी हैं.

NOTE - कनक तिवारी के इस्तीफे के खंडन को लेकर सामने आए ऑडियो की ETV भारत पुष्टि नहीं करता.

Intro:पीटीसी-
छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता कनक तिवारी के इस्तीफे की अफवाह सोशल मीडिया में पिछले कुछ दिन से चल रही थी, जिसका खंडन भी तिवारी की ओर से किया जा रहा था, अब इस मामले में सीएम ने बयान देकर एक नया मोड़ दे दिया है… फिलहाल इस उलझे हुए मामले ने सरकार और सलाहकार के बीच बढ़ती दूरी की ओर संकेत जरूर कर दिया है….


रायपुर. आज बस्तर से लौटते ही महाधिवक्ता कनक तिवारी के इस्तीफे की खबर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुहर लगा दी. साथ ही उनकी जगह पर नई नियुक्ति की बात भी कह दी. इसके बाद ही हलचल बढ़ गई ज्यादातर मीडिया में इस बात को लेकर ब्रेकिंग न्यूज बना दिया गया. जबकी कनक तिवारी के करीबी लगातार इस बात से इनकार करते रहे कि इस तरह की कोई बात नहीं हुई है तिवारी ने इस्तीफा नहीं दिया है और न ही उनका कोई इरादा है. कुछ देर बाद खुद कनक तिवारी ने सोशल मीडिया पर लिखा की उन्होंने ने इस्तीफा नहीं दिया है. अब इस तरह के विरोधाभास बयान से सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर कनक तिवारी ने इस्तीफा दिया है या अफवाह के आधार पर मुख्यमंत्री ने बयान दे दिया.
सरकार और सलाहकार के बीच क्या बढ़ गई है दूरी ?
कनक तिवारी बेहद सुलझे हुए व्यक्तित्व के धनी शख्सियत हैं. उनके इस्तीफे को लेकर जिस तरह से खंडन महज सोशल मीडिया के जरिए आ रहा है ये भी मामले में उलझन पैदा कर रहे हैं. फिर राजधानी से दो दिन दूर रहे बस्तर दौरे से लौटे मुख्यमंत्री ने इस मामले में बयान देने में क्या जल्दबाजी कर दी क्या वो इससे पहले कनक तिवारी से बात भी नहीं की. क्योंकि सीएम के बयान के बाद तिवारी ने खंडन किया है. ये उलझा हुआ मामले में साफ होने में थोड़ा वक्त लग सकता है कि आखिर कनक तिवारी ने महाधिवक्ता पद से इस्तीफा दिया है या नहीं। लेकिन इसने सरकार और उनके तमाम ईकाइयों के बीच बढ़ी दूरी की ओर संकेत जरूर कर दिया है.
कौन हैं कनक तिवारी
कनक तिवारी वर्तमान में छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता हैं इसके अलावा वे गांधीवादी विचारक के रूप में पहचान रखते हैं. वे कांग्रेस पार्टी में भी रहे हैं. उन्हें राष्ट्र और समाज के चिंतक के तौर पर पहचाना जाता है. वे बेहद कुशल वक्ता और लेखक भी हैं.Body:NOConclusion:
Last Updated : Jun 1, 2019, 12:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.