ETV Bharat / state

गृह विभाग के लोगों के जरिए बस्तर में फैल रहा कोरोना: टीएस सिंहदेव - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रविवार को सीएम भूपेश ने अपने निवास कार्यालय में कोरोना को लेकर बैठक ली. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने गृह विभाग के लोगों को छुट्टी न देने की सलाह दी है.

Statement of Health Minister TS Singhdev
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 11:02 PM IST

रायपुर: बस्तर में गृह विभाग के लोगो के छुट्टी से वापस लौटने के कारण कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. उन्हें छुट्टी न देने पर विचार किया जाए. यह सलाह प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी है. यह सलाह उन्होंने रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से कोरोना को लेकर बुलाई गई समीक्षा बैठक में दी.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान

बैठक के बाद सिंहदेव ने बताया कि प्रदेश में कोरोना से निपटने के लिए कई तरह के सुझाव आए हैं. इसमें उन्होंने भी कुछ सुझाव दिए हैं. सिंहदेव ने बताया कि बस्तर क्षेत्र में गृह विभाग के जरिए कोरोना फैलने की बात सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि गृह विभाग के लोग छुट्टी पर अपने घर गए थे. छुट्टी से लौटने बाद वहां संक्रमण फैल रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक के दौरान सुझाव दिया है कि जब तक जरूरी न हो तब तक गृह विभाग के लोगों को छुट्टी न दी जाए. यदि छुट्टी दी जाती है तो उनका कोरोना टेस्ट भी कराया जाए.

कोरोना के बेकाबू रफ्तार पर सीएम ने की समीक्षा बैठक, दिए ये अहम निर्देश

सीएम ने ली व्यवस्थाओं की जानकारी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव और अस्पतालों में इलाज की समीक्षा के लिए एक बैठक बुलाई थी. यह बैठक मुख्यमंत्री निवास में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई. बैठक में जिलेवार अस्पतालों, कोविड सेंटर और आइसोलेशन केंद्रों में उपलब्ध और ओक्यूपाइड बिस्तरों की संख्या, सिंप्टोमेटिक और एसिंप्टोमेटिक मरीजों की संख्या, जिलेवार प्रतिदिन औसत टेस्ट क्षमता, जांच रिपोर्ट में लगने वाला समय, रैपिड टेस्ट और आरटीपीसीआर टेस्ट (RTPCR) की संख्या, पिछले 7 दिनों का दैनिक विवरण की जानकारी ली गई. इसके अलावा ऑक्सीमीटर की उपलब्धता, जरुरी दवाओं की उपलब्धता, आईसीयू और वेंटिलेटर की उपलब्धता, कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली की जानकारी भी ली गई.

रायपुर: बस्तर में गृह विभाग के लोगो के छुट्टी से वापस लौटने के कारण कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. उन्हें छुट्टी न देने पर विचार किया जाए. यह सलाह प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी है. यह सलाह उन्होंने रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से कोरोना को लेकर बुलाई गई समीक्षा बैठक में दी.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान

बैठक के बाद सिंहदेव ने बताया कि प्रदेश में कोरोना से निपटने के लिए कई तरह के सुझाव आए हैं. इसमें उन्होंने भी कुछ सुझाव दिए हैं. सिंहदेव ने बताया कि बस्तर क्षेत्र में गृह विभाग के जरिए कोरोना फैलने की बात सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि गृह विभाग के लोग छुट्टी पर अपने घर गए थे. छुट्टी से लौटने बाद वहां संक्रमण फैल रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक के दौरान सुझाव दिया है कि जब तक जरूरी न हो तब तक गृह विभाग के लोगों को छुट्टी न दी जाए. यदि छुट्टी दी जाती है तो उनका कोरोना टेस्ट भी कराया जाए.

कोरोना के बेकाबू रफ्तार पर सीएम ने की समीक्षा बैठक, दिए ये अहम निर्देश

सीएम ने ली व्यवस्थाओं की जानकारी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव और अस्पतालों में इलाज की समीक्षा के लिए एक बैठक बुलाई थी. यह बैठक मुख्यमंत्री निवास में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई. बैठक में जिलेवार अस्पतालों, कोविड सेंटर और आइसोलेशन केंद्रों में उपलब्ध और ओक्यूपाइड बिस्तरों की संख्या, सिंप्टोमेटिक और एसिंप्टोमेटिक मरीजों की संख्या, जिलेवार प्रतिदिन औसत टेस्ट क्षमता, जांच रिपोर्ट में लगने वाला समय, रैपिड टेस्ट और आरटीपीसीआर टेस्ट (RTPCR) की संख्या, पिछले 7 दिनों का दैनिक विवरण की जानकारी ली गई. इसके अलावा ऑक्सीमीटर की उपलब्धता, जरुरी दवाओं की उपलब्धता, आईसीयू और वेंटिलेटर की उपलब्धता, कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली की जानकारी भी ली गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.