रायपुर: प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर छाया हुआ है. राजधानी में आज से लॉक डाउन के हालात देखने को मिल रहे है. वहीं जनता कर्फ्यू का समर्थन भी दिखने लगा है.
जानकारी के मुताबिक कारोबारियों ने आज और कल तक के लिए दुकानें बंद की है, जिसके तहत पंडरी का सबसे बड़ा कपड़ा मार्केट 2 दिनों के लिए बंद रहेगा. वहीं भीड़ कम करने के लिए रेलवे ने प्लेटफार्म टिकट 5 गुना महंगा कर दिया है. ताकि ज्यादा भीड़ इकट्ठा न हो. वहीं कोरोना को देखते हुए कोर्ट में पेशी की तारीख एक महीने आगे बढ़ाई गई है.
प्रदेश में लॉक डाउन की स्थिति
आवश्यक वस्तुओं को छोड़ कर अन्य सभी दुकानें आज से बंद रहेगी. पूरा प्रदेश इन दिनों लॉक डाउन की स्थिति में है. पीवीआर, गार्डन, स्कूल और कॉलेज जैसे सभी क्षेत्रों को बंद कर दिया गया है.
जरूरी हो तो ही घर से निकलें
केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक लगातार लोगों से निवेदन कर रही है कि अपने घरों से कम से कम निकले. जब तक बहुत जरूरी काम न हो तब कर घर से न निकले. इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों को भी 25 तारीख तक अपने घर पर रहकर काम करने के आदेश जारी किए गए हैं.