रायपुर : 14 अक्टूबर से शुरू हुई राज्य स्तरीय आकलन परीक्षा में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र वेबसाइट से लीक हुआ फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दरअसल संबंधित शिक्षकों को परीक्षा के 2 घंटे पहले इसका पासवर्ड दिया जाना था, लेकिन SCERT की वेबसाइट पर पासवर्ड पहले ही लीक हो गया. जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर यह प्रश्नपत्र वायरल होने लगा. हालांकि उसे तत्काल हटा दिया गया. मामले का खुलासा होते ही एसईसीआरटी संचालक पी. दयानंद ने विभागीय अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.
बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग ने पहली बार तिमाही और छमाही परीक्षा की जगह राज्य आकलन परीक्षा करवाने का फैसला लिया था. यह परीक्षा 14 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक चलेगी. लेकिन संबंधित विभाग की लापरवाही से परीक्षा के ठीक एक दिन पहले रविवार को गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान का प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिससे हर ओर हड़कंप मच गया.
वेबसाइट पर लीक हो गया था पासवर्ड
बताया जा रहा है कि संबंधित शिक्षकों को परीक्षा के 2 घंटे पहले इसका पासवर्ड दिया जाना था, लेकिन SCERT की वेबसाइट पर पासवर्ड पहले ही लीक हो गया. वहीं मामला सामने आते ही इस पर लीपापोती भी शुरू हो गई है.
परीक्षा पर नहीं पड़ेगा कोई असर
पूरे मामले में संचालक पी दयानंद का कहना है कि परीक्षा सिर्फ बच्चों के मूल्यांकन के लिए थी. ऐसे में प्रश्नपत्र बाहर आने से परीक्षा पर कोई असर नहीं पड़ेगा.