रायपुर: भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश सरकार की गौठान योजना की विफलता पर जमकर निशाना साधा है. पार्टी ने सवाल किया है कि बिना सोचे-विचारे गांवों में आदर्श गौठान बनाने की क्या जरूरत है यदि उनका उपयोग नहीं हो रहा है.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने जांजगीर-चांपा जिले की नवागढ़ जनपद पंचायत के ग्राम अमोरा में निर्मित आदर्श गौठान पर ताला लगा होने पर प्रदेश सरकार पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के जिस गौठान का उद्घाटन खुद मुख्यमंत्री ने किया. उस गौठान का डेढ़ महीने में ही यह हाल है, तो प्रदेश में निर्मित गौठानों की सार्थकता पर सवालिया निशान लगना स्वाभाविक हैं.
प्रदेश सरकार के आदर्श गौठान में तालाबंदी
बीजेपी ने कहा कि.कांग्रेस सरकार ने पिछले 7 महीने में केवल बयान दिए हैं. सरपंच रो रहे हैं कि उन्हें गौठान का पैसा नहीं मिला है.
सच्चाई पर पर्दा नहीं डाला जा सकता-बीजेपी
संजय श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री और उनके नुमाइंदे यह मान लें कि सच्चाई पर लाख कोशिशों के बाद भी वे पर्दा नहीं डाल सकते है. तस्वीरें और सरपंच जो सच्चाई बयां कर रहे हैं उसे नकार कर प्रदेश सरकार फिर फरेब के नए जाल बुनना बंद करें और यह कहावत ध्यान रखे "झूठ बोले कौआ काटे".