रायपुर : कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में शनिवार को महत्वपूर्ण बैठक रखी गई, जिसमें दो राजनीतिक प्रस्तावों और एक निंदा प्रस्ताव पर चर्चा हुई. बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सभी कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहने की हिदायत दी और दो टूक कहा कि, 'अनुशासनहीनता स्वीकार नहीं की जाएगी'.
'अनुशासन पसंद करता हूं'
मरकाम ने कहा कि, 'संस्था या संगठन में अनुशासन का होना बहुत जरूरी है. मैं खुद अनुशासन पसंद करता हूं, लिहाजा मैंने प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते सभी कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहने के लिए निवेदन किया है'.
पहली बड़ी जिम्मेदारी
मोहन मरकाम ने कहा कि, 'प्रदेश सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं की समिति बनाई गई है, जो सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम करेगी. आगामी नगरीय निकाय चुनाव, पंचायत चुनाव और बस्तर में दो उपचुनाव हैं, प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बड़ी जिम्मेदारी मिली है, जिसे पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाऊंगा'.