रायपुर : प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक शुरू हो गई है. राजीव भवन में हो रही बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत टीएस सिंहदेव, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया आदि मौजूद हैं.
बैठक में दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर रणनीति पर मंथन किया जा रहा है.
पढ़ें : भानुप्रतापपुर को जिला बनाने की मांग, सीएम से मिला आश्वासन
इसके अलावा बैठक में AICC सचिव अरुण उरांव, चंदन यादव और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित पार्टी पदाधिकारी और बड़े नेता शामिल हुए हैं.
- विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान 23 सितंबर को होगा.
- विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना 27 सितंबर को होगी.