रायपुरः प्रदेश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना से निपटने की तैयारी में जुटा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने रायपुर-दुर्ग संभागीय कार्यालय से 92 स्टॉफ नर्स की सीधी भर्ती प्रक्रिया को तेज कर दिया है. विभाग ने पात्र-अपात्र उम्मीदवारों की सूची जारी की है. उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापन के बाद संभागीय कार्यालय ने यह सूची जारी की है.
उम्मीदवार कर सकते हैं ऑब्जेक्शन
उम्मीदवार पात्र-अपात्र की सूची को स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट www.cghealth.nic.in और रायपुर संभागीय कार्यालय के सूचना पटल पर देख सकते हैं. संभागीय कार्यालय ने जारी सूची पर उम्मीदवारों से दावा-आपत्ति (ऑब्जेक्शन) करने का समय दिया है. इच्छुक उम्मीदवार 18 मई की शाम साढ़े पांच बजे तक ई-मेल आईडी jd.raipurdurgsn@gmail.com पर दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन दावा-आपत्ति दे सकते हैं. विभाग के अधिकारी के अनुसार ऑफलाइन दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने की छत्तीसगढ़ में कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा
रेफ्रिजरेटर मैकेनिक 4 पदों के लिए सूची जारी
स्वास्थ्य विभाग के रायपुर-दुर्ग संभागीय कार्यालय ने प्रशीतक मैकेनिक (रेफ्रिजरेटर मैकेनिक) के चार रिक्त पदों पर संविदा भर्ती के लिए भी पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी की है. पात्र-अपात्र उम्मीदवारों की सूची को स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट www.cghealth.nic.in पर अपलोड की गई है. संभागीय कार्यालय ने इस सूची के खिलाफ 17 मई की शाम साढ़े पांच बजे तक ऑनलाइन दावा-आपत्ति देने को भी कहा है.