रायपुर: सिलतरा स्थित ग्रीन पेट्रो फैक्ट्री में हुई आगजनी मामले में जांच टीम गठित कर दी गई है. एसएसपी अजय यादव ने पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों की 6 सदस्यीय जांच टीम गठित की है.
जांच टीम में सीएसपी उरला, वरिष्ठ वैज्ञानिक, परवेज कुरैशी(डीएसपी अग्निशमन), एसजी मोहम्मद(टेक्निकल फायर ऑफिसर), थाना प्रभारी धरसींवा सहित चौकी प्रभारी सिलतरा शामिल हैं. जांच टीम फैक्ट्री में जाकर लापरवाही के कारणों की जांच करेगी.
पढ़ें-गोदावरी के ग्रीन पेट्रो कंपनी में लगी आग पर 7 घंटे बाद पाया गया काबू
ऑयल टैंकर में हुआ था धमाका
8 जनवरी की शाम लगभग 5:30 बजे फैक्ट्री के अंदर टैंकर के पास खड़े ट्रक से अचानक धुंआ निकलने लगा और बाद में आग लग गई. आग फैलते-फैलते ऑयल टैंकर तक पहुंची, जिसके बाद टैंकर में जोरदार धमाका हुआ, आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया था. इस हादसे में 3 दमकलकर्मियों के मामूली रूप से झुलसने की खबर है.
100 फीट तक उठी आग की लपटें
आग की लपटें 100 फीट तक उठी. ग्रामीण एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि एक टैंकर आयल टैंक के पास आयल खाली करने आया था. तभी अचानक आग लग गई. ग्रीन पेट्रो प्लांट के टैंक में आग लगने के बाद कई ब्लास्ट हुए और यह पूरे परिसर में फैल गई. जिसके बाद इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई. रायपुर के फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की कमी पड़ी. तब दुर्ग जिले से भी फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों को बुलाया गया और इस आग पर काबू पा लिया गया.