रायपुर: एसएसपी अजय यादव ने दीपावली त्योहार के मद्देनजर प्रमुख बाजारों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अपराध पर नियंत्रण के लिए जिले के समस्त पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को कई दिशा निर्देश दिए. इस दौरान शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों सराफा व्यापार, मालवीय रोड, एमजी रोड और अन्य प्रमुख बाजारों पर अतिरिक्त बल लगाने निर्देश दिए. साथ ही इलाके में लगातार पेट्रोलिंग करने और संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखने की हिदायत दी है.
![SSP Ajay Yadav instructed police officers to do duty vigilantly in raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-04-ssp-nirikashan-dry-cg10001_06112020205321_0611f_1604676201_646.jpg)
सएसपी अजय यादव ने शहर को चार अलग-अलग सब डिवीजन में बांट दिया है. इस दौरान सब डिविजन वाइज रैली निकाली गई, जिसमें शहर के अलग-अलग क्षेत्र सराफा बाजार, मालवीय रोड, एमजी रोड, पुरानी बस्ती, पंडरी कपड़ा मार्केट, तेलीबांधा बाजार, कटोरा तालाब बाजार क्षेत्रों पर पुलिस पार्टी ने रैली निकाली.
रायपुर: निगम की सामान्य सभा में वीडियो देखने में मशगूल रहे BJP पार्षद, कांग्रेस बता रही निंदनीय
तेलीबांधा डॉग स्क्वाड की टीम के साथ 80 पुलिस कर्मचारी मौजूद
बता दें कि इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर शहर लखन पटले, उप पुलिस अधीक्षक लाइन मणिशंकर चंद्रा, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली अंजनेय, थाना प्रभारी मौदहापारा, गोलबाजार, देवेंद्र नगर, सिविल लाइन पंडरी, तेलीबांधा डॉग स्क्वाड की टीम और 80 पुलिस कर्मचारियों का दल मौजूद रहा. इस दौरान शहर के सराफा बाजार, मालवीय रोड, एमजी रोड, केके रोड, जीई रोड, पंडरी कपड़ा मार्केट में तलाशी अभियान चलाया गया.