ETV Bharat / state

आदिवासी युवक से मारपीट मामले में सुंदरानी ने की FIR की मांग - रायपुर अनुसूचित जाति थाना

कांग्रेस पार्षद कामरान अंसारी ने युवक के साथ मारपीट की है. अंसारी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक युवक की लात-घूसों से पिटाई कर रहे हैं. इसे लेकर अब बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. पार्षद कामरान अंसारी पर FIR दर्ज करने की मांग कर रही है. श्रीचंद सुंदरानी ने अनुसूचित जाति थाने में धरना प्रदर्शन किया.

srichand-sundarani-demands-fir-in-case-of-beating-on-a-tribal-youth-in-raipur
आदिवासी युवक से मारपीट मामले में सुंदरानी ने की FIR की मांग
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 12:13 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सियासी भूचाल आ गया है. बीजेपी मारपीट मामले में कांग्रेस पर हमलावर है. कांग्रेस पार्षद ने एक युवक से मारपीट की थी. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब इसे लेकर जिला भाजपा अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी अनुसूचित जाति थाना पहुंचे. सुंदरानी ने पुलिस से पार्षद की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की.

आदिवासी युवक से मारपीट मामले में सुंदरानी ने की FIR की मांग

पढ़ें: VIDEO: रायपुर के पार्षद कामरान अंसारी ने युवक के साथ की मारपीट

रायपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाने में कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ गए थे. पुलिस के आश्वासन के बाद कार्यकर्ता शांत हुए. दूसरी ओर कांग्रेस पार्षद अपने ऊपर लगे आरोप को सिरे से खारिज कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मारपीट की शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई थी. 2 युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.

Srichand Sundarani demands FIR in case of Beating on a tribal youth in raipur
आदिवासी युवक से मारपीट मामले में सुंदरानी ने की FIR की मांग

पढ़ें: कोरबा: भाजपा नेता के भाई और उसके साथियों ने की मारपीट!

पार्षद ने वीडियो को बताया अधूरा

लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के कांग्रेस पार्षद कामरान अंसारी का आरोप है कि वीडियो में दिखाई देने वाला युवक नशे में था. वह आद्तन अपराधी है. सोमवार की सुबह वह पार्षद कार्यालय पहुंचकर तोड़फोड़ की और गाली गलौज किया था. युवक हिंसक हो चुका था. इसलिए उसे रोकने के लिए लोगों की मदद लेनी पड़ी. वरना वह गंभीर अपराध कर देता. पार्षद ने वीडियो को अधूरा बताया है.

दो युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज

वायरल वीडियो में पार्षद कामरान अंसारी अपने समर्थकों के साथ एक युवक के पीछे दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद युवक से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं. कुछ समर्थक युवक की मां के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं. मामले में पार्षद ने सिविल लाइन थाने में शिकायत की है. दो युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.

पार्षद के खिलाफ FIR क्यों दर्ज नहीं की गई ?
श्रीचंद सुंदरानी का कहना है कि आदिवासी युवक और उसकी मां पार्षद कामरान अंसारी के पास राशन कार्ड बनवाने आए थे. पार्षद राशन कार्ड बनाते या न बनाते, लेकिन आदिवासी युवक के साथ मारपीट करना गलत है. लात घूसों से मारना बड़ी घटना है. इस प्रकार का व्यवहार पार्षद और उनके लोग कर रहे हैं. ऐसे में पार्षद के खिलाफ FIR दर्ज नहीं की गई है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सियासी भूचाल आ गया है. बीजेपी मारपीट मामले में कांग्रेस पर हमलावर है. कांग्रेस पार्षद ने एक युवक से मारपीट की थी. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब इसे लेकर जिला भाजपा अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी अनुसूचित जाति थाना पहुंचे. सुंदरानी ने पुलिस से पार्षद की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की.

आदिवासी युवक से मारपीट मामले में सुंदरानी ने की FIR की मांग

पढ़ें: VIDEO: रायपुर के पार्षद कामरान अंसारी ने युवक के साथ की मारपीट

रायपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाने में कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ गए थे. पुलिस के आश्वासन के बाद कार्यकर्ता शांत हुए. दूसरी ओर कांग्रेस पार्षद अपने ऊपर लगे आरोप को सिरे से खारिज कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मारपीट की शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई थी. 2 युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.

Srichand Sundarani demands FIR in case of Beating on a tribal youth in raipur
आदिवासी युवक से मारपीट मामले में सुंदरानी ने की FIR की मांग

पढ़ें: कोरबा: भाजपा नेता के भाई और उसके साथियों ने की मारपीट!

पार्षद ने वीडियो को बताया अधूरा

लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के कांग्रेस पार्षद कामरान अंसारी का आरोप है कि वीडियो में दिखाई देने वाला युवक नशे में था. वह आद्तन अपराधी है. सोमवार की सुबह वह पार्षद कार्यालय पहुंचकर तोड़फोड़ की और गाली गलौज किया था. युवक हिंसक हो चुका था. इसलिए उसे रोकने के लिए लोगों की मदद लेनी पड़ी. वरना वह गंभीर अपराध कर देता. पार्षद ने वीडियो को अधूरा बताया है.

दो युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज

वायरल वीडियो में पार्षद कामरान अंसारी अपने समर्थकों के साथ एक युवक के पीछे दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद युवक से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं. कुछ समर्थक युवक की मां के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं. मामले में पार्षद ने सिविल लाइन थाने में शिकायत की है. दो युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.

पार्षद के खिलाफ FIR क्यों दर्ज नहीं की गई ?
श्रीचंद सुंदरानी का कहना है कि आदिवासी युवक और उसकी मां पार्षद कामरान अंसारी के पास राशन कार्ड बनवाने आए थे. पार्षद राशन कार्ड बनाते या न बनाते, लेकिन आदिवासी युवक के साथ मारपीट करना गलत है. लात घूसों से मारना बड़ी घटना है. इस प्रकार का व्यवहार पार्षद और उनके लोग कर रहे हैं. ऐसे में पार्षद के खिलाफ FIR दर्ज नहीं की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.