रायपुर: कोरोना वायरस की वजह से किए गए लॉकडाउन में रेल सेवा को बंद किया था. लेकिन छोटी दूरी के लिए एक स्पेशल ट्रेन रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस की सेवा जारी है. यात्रियों की संख्या 1 हजार 237 रही है. जनशताब्दी एक्सप्रेस की लगभग सभी कोच की सीट फुल रही. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि रेल सफर को लेकर यात्री कितने संजीदा हैं.
यह ट्रेन सुबह 6 बजे रायगढ़ से चलकर सुबह 10:25 रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां 610 यात्री उत्तरे और 61 यात्री सवार हुए. शाम को गोंदिया से चलकर शाम 5:45 में रायपुर स्टेशन पहुंची, तो 61 यात्री उतरे, वहीं 505 यात्री सवार हुए. रेल अधिकारियों के मुताबिक त्योहार सीजन से लोकल स्पेशल एक्सप्रेस प्रतिदिन रायगढ़-गोंदिया से चलने उतरने वाले यात्री की तादाद कुछ ज्यादा बढ़ गई है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते आंकड़े
छत्तीसगढ़ में भी आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमण मरीजों का आंकड़ा 23 हजार के पार हो चुका है. वहीं ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगभग 13 हजार है. वहीं मौतों का आंकड़ा 221 पहुंच चुका है.