ETV Bharat / state

राज्य स्तरीय रामायण प्रतियोगिता में मंडलियों की प्रस्तुति से राममय हुआ छत्तीसगढ़ - रामायण प्रतियोगिता में मंडलियों की प्रस्तुति

पूरा छत्तीसगढ़ अभी राममय हो चुका है. रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय रामायण प्रतियोगिता में रामायण मंडली का खास प्रस्तुतीकरण देखने को मिल रहा है. 30 मिनट के समय में ये मंडली अपनी बेहतर प्रस्तुती गीत के माध्यम से दे रहे हैं. जीतने वाले मंडली रायगढ़ में आयोजित महोत्सव में भाग लेंगे.

Ramayana Mandali
रामायण मंडली
author img

By

Published : May 28, 2023, 7:57 PM IST

राममय हुआ छत्तीसगढ़

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पहली बार तीन दिवसीय राज्य स्तरीय रामायण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस आयोजन में प्रदेश भर की रामायण मंडली भाग ले रही हैं. यह आयोजन 27, 28 और 29 मई तक किया जाएगा. इस राज्य स्तरीय रामायण प्रतियोगिता में जीतने वाले मानस मंडली को रायगढ़ में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा.

अलग-अलग प्रसंगों को किया जा रहा प्रस्तुत: राज्य स्तरीय रामायण प्रतियोगिता में आए मानस मंडलियों द्वारा रामायण के अलग-अलग प्रसंगो को प्रस्तुत किया गया है. पहली बार आयोजित हुए इस प्रतियोगिता को देखने को भारी तादाद में लोग दीनदयाल ऑडिटोरियम पहुंच रहे हैं.

30 मिनट का समय निर्धारित: प्रतियोगिता में भाग लेने वाले मानस मंडली युवकों के लिए 30 मिनट का समय निर्धारित किया गया है. इस दौरान वे रामायण के प्रसंगों के साथ भजन गाकर रामायण के अध्यायों का बड़ी सुंदरता के साथ प्रस्तुतीकरण कर रहे हैं.

राष्ट्रीय रामायण महोत्सव: 1 से 3 जून तक राममय रहेगा छत्तीसगढ़

Ram Navami 2023 कोरबा के सीतामढ़ी में वनवास के दौरान आए थे प्रभु श्रीराम लक्ष्मण और माता सीता !

Maithili Thakur: राम के ननिहाल में मैथिली ठाकुर, कहा-धर्म को बचाने युवा हो रहे जागरूक

"प्रदेश की सरकार रामायण मानस मंडली के जरिए राज्य में भगवान राम के आदर्शों और उनके जीवन मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही है. अपने काम, अपनी संस्कृति, अपनी बोली पर अभिमान हो, यह गर्व की बात है. छत्तीसगढ़ भगवान श्री राम का ननिहाल है. राज्य सरकार छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आगे बढ़ाने की दिशा में लगातार काम कर रही है." -अमरजीत भगत, संस्कृति मंत्री

इनके बीच हो रही प्रतियोगिता: पहले दिन 27 मई को रामायण मंडली प्रतियोगिता में रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, गरियाबंद, बलौदाबाजार-भाटापारा और महासमुंद जिले से आए मंडलियों के बीच प्रतियोगिता हुई है. आज 28 मई को बिलासपुर, सक्ती, सारंगढ़- बिलाईगढ़, जांजगीर-चांपा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, कोरबा, रायगढ़, सूरजपुर, जशपुर, सरगुजा, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर, कोरिया, बलरामपुर और धमतरी जिले के बीच प्रतियोगिता चल रही है. जबकि 29 मई यानी कि सोमवार को कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिले के बीच प्रतियोगिता होगी.

राममय हुआ छत्तीसगढ़

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पहली बार तीन दिवसीय राज्य स्तरीय रामायण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस आयोजन में प्रदेश भर की रामायण मंडली भाग ले रही हैं. यह आयोजन 27, 28 और 29 मई तक किया जाएगा. इस राज्य स्तरीय रामायण प्रतियोगिता में जीतने वाले मानस मंडली को रायगढ़ में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा.

अलग-अलग प्रसंगों को किया जा रहा प्रस्तुत: राज्य स्तरीय रामायण प्रतियोगिता में आए मानस मंडलियों द्वारा रामायण के अलग-अलग प्रसंगो को प्रस्तुत किया गया है. पहली बार आयोजित हुए इस प्रतियोगिता को देखने को भारी तादाद में लोग दीनदयाल ऑडिटोरियम पहुंच रहे हैं.

30 मिनट का समय निर्धारित: प्रतियोगिता में भाग लेने वाले मानस मंडली युवकों के लिए 30 मिनट का समय निर्धारित किया गया है. इस दौरान वे रामायण के प्रसंगों के साथ भजन गाकर रामायण के अध्यायों का बड़ी सुंदरता के साथ प्रस्तुतीकरण कर रहे हैं.

राष्ट्रीय रामायण महोत्सव: 1 से 3 जून तक राममय रहेगा छत्तीसगढ़

Ram Navami 2023 कोरबा के सीतामढ़ी में वनवास के दौरान आए थे प्रभु श्रीराम लक्ष्मण और माता सीता !

Maithili Thakur: राम के ननिहाल में मैथिली ठाकुर, कहा-धर्म को बचाने युवा हो रहे जागरूक

"प्रदेश की सरकार रामायण मानस मंडली के जरिए राज्य में भगवान राम के आदर्शों और उनके जीवन मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही है. अपने काम, अपनी संस्कृति, अपनी बोली पर अभिमान हो, यह गर्व की बात है. छत्तीसगढ़ भगवान श्री राम का ननिहाल है. राज्य सरकार छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आगे बढ़ाने की दिशा में लगातार काम कर रही है." -अमरजीत भगत, संस्कृति मंत्री

इनके बीच हो रही प्रतियोगिता: पहले दिन 27 मई को रामायण मंडली प्रतियोगिता में रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, गरियाबंद, बलौदाबाजार-भाटापारा और महासमुंद जिले से आए मंडलियों के बीच प्रतियोगिता हुई है. आज 28 मई को बिलासपुर, सक्ती, सारंगढ़- बिलाईगढ़, जांजगीर-चांपा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, कोरबा, रायगढ़, सूरजपुर, जशपुर, सरगुजा, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर, कोरिया, बलरामपुर और धमतरी जिले के बीच प्रतियोगिता चल रही है. जबकि 29 मई यानी कि सोमवार को कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिले के बीच प्रतियोगिता होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.