ETV Bharat / state

चाकूबाजों के खिलाफ रायपुर पुलिस का विशेष अभियान, पुराने आरोपियों का खंगाला जा रहा रिकॉर्ड

शहर में लगातार चाकूबाजी की बढ़ती घटना को देखते हुए रायपुर एसएसपी के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत सभी चाकूबाजो और आर्म्स एक्ट के आरोपियों पर शिकंजा कसा जा रहा है.

Special operation of Raipur Police
रायपुर पुलिस का विशेष अभियान
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 3:44 PM IST

रायपुर: राजधानी में लगातार चाकूबाजी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही शहर के सबसे व्यस्त रहने वाले जयस्तंभ चौक पर सरेआम चाकूबाजी हुई थी. जिसके बाद रायपुर आईजी और रायपुर एसएसपी ने सीएसपी और और सभी थाना टीआई के साथ एक विशेष मीटिंग की थी. बैठक में चाकूबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. रायपुर एसएसपी अजय यादव ने कानून व्यवस्था के को देखते हुए एडिशनल एसपी (शहर) लखन पटले को चाकूबाजी, आर्म्स एक्ट के प्रकरण के पुराने आरोपियों की चेकिंग कर वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

चाकूबाजों के खिलाफ विशेष अभियान

एएसपी के निर्देश के बाद सभी थाना प्रभारी अलग-अलग टीमों का गठन कर अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चाकूबाजी और आर्म्स एक्ट के आरोपियों की चेकिंग कर रहे हैं. चेकिंग के दौरान जो भी सक्रिय पाए जा रहे हैं, या उनके कब्जे से चाकू बरामद किया जा रहा है, तो ऐसे आरोपियों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज कर किया जा रहा है. साथ ही उन पर अग्रिम कार्रवाई भी की जा रही है. एएसपी लखन पटले ने रायपुर शहर के विभिन्न थाने जैसे सरस्वती नगर थाना, खमतराई थाना, गंज थाना, गुढ़ियारी थाना, कोतवाली थाना, सिविल लाइन, पुरानी बस्ती थाना, आजाद चौक और उरला थाना के पिछले 5 साल में चाकूबाजो और आर्म्स एक्ट के आरोपियों की चेकिंग करने का निर्देश दिया है.

Special operation of Raipur Police
आरोपियों से पूछताछ

चाकूबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश

सिविल लाइन थाना प्रभारी आरके मिश्रा ने बताया कि रायपुर शहर में लगातार बढ़ रहे चाकूबाजी के मामले को गंभीरता से लेते हुए रायपुर एसएसपी अजय यादव ने विशेष मुहिम चलाई है. पिछले 5 सालों में चाकूबाजों और आर्म्स एक्ट के आरोपियों की चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी कड़ी में सिविल लाइन थाना में भी चाकूबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

IPL मैच के रोमांच के साथ फलफूल रहा सट्टेबाजी का बाजार, पुलिस की भी कड़ी नजर

3 महीनों में 4 चाकूबाजी की घटना

पिछले 3 महीनों में सिविल लाइन थाना में कुल 4 चाकूबाजी की घटना हुई है. जिसमें सम्मिलित सभी 10 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. साथ ही रात को गश्त करते समय पेट्रोलिंग पुलिस को जिन लोगों पर भी शक हो रहा है, उनकी चेकिंग की जा रही है. उनके पास से किसी भी तरह के हथियार मिलने पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

552 लोगों की सूची तैयार

चेकिंग के दौरान जो भी आरोपी अपने निवास स्थान पर नहीं है या शहर के बाहर है, ऐसे लोगों की अलग से सूची तैयार कर उन पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. साथ ही उनके परिजनों को हिदायत दी जा रही है कि उनके उपस्थित होने पर तत्काल उन्हें थाना में हाजिर करें. पिछले 5 साल के रिकॉर्ड के आधार पर रायपुर पुलिस ने 552 चाकूबजो और आर्म्स एक्ट के आरोपी की सूची तैयार की है.

रायपुर: राजधानी में लगातार चाकूबाजी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही शहर के सबसे व्यस्त रहने वाले जयस्तंभ चौक पर सरेआम चाकूबाजी हुई थी. जिसके बाद रायपुर आईजी और रायपुर एसएसपी ने सीएसपी और और सभी थाना टीआई के साथ एक विशेष मीटिंग की थी. बैठक में चाकूबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. रायपुर एसएसपी अजय यादव ने कानून व्यवस्था के को देखते हुए एडिशनल एसपी (शहर) लखन पटले को चाकूबाजी, आर्म्स एक्ट के प्रकरण के पुराने आरोपियों की चेकिंग कर वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

चाकूबाजों के खिलाफ विशेष अभियान

एएसपी के निर्देश के बाद सभी थाना प्रभारी अलग-अलग टीमों का गठन कर अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चाकूबाजी और आर्म्स एक्ट के आरोपियों की चेकिंग कर रहे हैं. चेकिंग के दौरान जो भी सक्रिय पाए जा रहे हैं, या उनके कब्जे से चाकू बरामद किया जा रहा है, तो ऐसे आरोपियों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज कर किया जा रहा है. साथ ही उन पर अग्रिम कार्रवाई भी की जा रही है. एएसपी लखन पटले ने रायपुर शहर के विभिन्न थाने जैसे सरस्वती नगर थाना, खमतराई थाना, गंज थाना, गुढ़ियारी थाना, कोतवाली थाना, सिविल लाइन, पुरानी बस्ती थाना, आजाद चौक और उरला थाना के पिछले 5 साल में चाकूबाजो और आर्म्स एक्ट के आरोपियों की चेकिंग करने का निर्देश दिया है.

Special operation of Raipur Police
आरोपियों से पूछताछ

चाकूबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश

सिविल लाइन थाना प्रभारी आरके मिश्रा ने बताया कि रायपुर शहर में लगातार बढ़ रहे चाकूबाजी के मामले को गंभीरता से लेते हुए रायपुर एसएसपी अजय यादव ने विशेष मुहिम चलाई है. पिछले 5 सालों में चाकूबाजों और आर्म्स एक्ट के आरोपियों की चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी कड़ी में सिविल लाइन थाना में भी चाकूबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

IPL मैच के रोमांच के साथ फलफूल रहा सट्टेबाजी का बाजार, पुलिस की भी कड़ी नजर

3 महीनों में 4 चाकूबाजी की घटना

पिछले 3 महीनों में सिविल लाइन थाना में कुल 4 चाकूबाजी की घटना हुई है. जिसमें सम्मिलित सभी 10 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. साथ ही रात को गश्त करते समय पेट्रोलिंग पुलिस को जिन लोगों पर भी शक हो रहा है, उनकी चेकिंग की जा रही है. उनके पास से किसी भी तरह के हथियार मिलने पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

552 लोगों की सूची तैयार

चेकिंग के दौरान जो भी आरोपी अपने निवास स्थान पर नहीं है या शहर के बाहर है, ऐसे लोगों की अलग से सूची तैयार कर उन पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. साथ ही उनके परिजनों को हिदायत दी जा रही है कि उनके उपस्थित होने पर तत्काल उन्हें थाना में हाजिर करें. पिछले 5 साल के रिकॉर्ड के आधार पर रायपुर पुलिस ने 552 चाकूबजो और आर्म्स एक्ट के आरोपी की सूची तैयार की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.