रायपुर: इस साल जन्माष्टमी पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाई जा रही है. इस दिन भक्त कान्हा के लिए उपवास रखते हैं. रात 12 बजे विधि-विधान के साथ उनका जन्मोत्सव मनाते हैं. इस दिन पूजा-अनुष्ठान के साथ गली-मोहल्लों में मटकी फोड़ जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. ऐसे में आप अपनों को सोशल मीडिया के जरिए जन्माष्टमी की बधाई के लिए खास मैसेज भेज सकते हैं.
अपने दोस्तों को इन खास मैसेज से जन्माष्टमी की दें शुभकामना.....
राधा की भक्ति, मुरली की मिठास
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
आओ सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन खास
Happy Janmashtami 2022
माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं, सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं
Happy Janmashtami 2022
आनंद उमंग भयो, जय हो नन्द लाल की
नन्द के आनंद भयो, जय कन्हिया लाल की.
Happy Janmashtami 2022
कण-कण में वो करे निवास
गोपियों संग जो रचाए रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया
ऐसे हमारे किशन कन्हैया,
Happy Janmashtami 2022
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंखे चुराए
Happy Janmashtami 2022
पलकें झुकें, और नमन हो जाए
मस्तक झुके, और वंदन हो जाए
ऐसी नजर, कंहां से लाऊं
मेरे कान्हा कि आपको याद करुं
तो आपके दर्शन हो जाएं
Happy Janmashtami 2022
तीज गयी, सावन गया
गया राखी का त्योहार,
कान्हा तेरे स्वागत में
खड़ा है सारा संसार,
Happy Janmashtami 2022
मुरली मनोहर, ब्रिज की धरोहर
वो नंदलाला गोपाला है,
बंसी की धुन पर सब दुख हरने वाला है
मुरली मनोहर आने वाला है.
Happy Janmashtami 2022
यह भी पढ़ें: कब है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, जानिए जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त
कण कण में है उनका वास,
गोपियों संग जो रचाएं रास,
देवकी यशोदा हैं जिनकी मइया,
वो हैं हमारे कृष्ण कन्हैयाकृष्ण जन्माष्टमी 2022 की बधाई