ETV Bharat / state

VIDEO: ETV भारत की खास कवरेज, 'नदिया किनारे, किसके सहारे'

गांवों को अपनी गोद में लेकर प्यास बुझाने वाली मां समान नदियां अपने अस्तित्व के लिए तरस रही हैं. ETV भारत इन्हीं नदियों की हालत आप तक लेकर आ रहा है. ये वो नदियां हैं, जो प्रदेश की पहचान से कम नहीं हैं.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jun 14, 2019, 5:23 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कई शहरों, गांवों को अपनी गोद में लेकर प्यास बुझाने वाली मां समान नदियां अपने अस्तित्व के लिए तरस रही हैं. हमारी अनदेखी और हमारे जरिए फैलने वाली गंदगी ने न सिर्फ नदियों को प्रदूषित कर दिया है बल्कि उनकी सुंदरता भी छीन ली है.

'नदिया किनारे, किसके सहारे'

प्रदेश की ऐसी ही 4 नदियों की स्थिति से हम आपको वाकिफ कराएंगे. ETV भारत इन्हीं नदियों की हालत आप तक लेकर आ रहा है. ये वो नदियां हैं, जो प्रदेश की पहचान से कम नहीं हैं. ETV भारत लेकर आ रहा स्पेशल कवरेज 'नदिया किनारे, किसके सहारे'.

  • बिलासपुर की अरपा.
  • बस्तर की इंद्रावती.
  • छत्तीसगढ़ के आधे से भी ज्यादा भाग में बहने वाली महानदी.
  • रायपुर की खारून.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कई शहरों, गांवों को अपनी गोद में लेकर प्यास बुझाने वाली मां समान नदियां अपने अस्तित्व के लिए तरस रही हैं. हमारी अनदेखी और हमारे जरिए फैलने वाली गंदगी ने न सिर्फ नदियों को प्रदूषित कर दिया है बल्कि उनकी सुंदरता भी छीन ली है.

'नदिया किनारे, किसके सहारे'

प्रदेश की ऐसी ही 4 नदियों की स्थिति से हम आपको वाकिफ कराएंगे. ETV भारत इन्हीं नदियों की हालत आप तक लेकर आ रहा है. ये वो नदियां हैं, जो प्रदेश की पहचान से कम नहीं हैं. ETV भारत लेकर आ रहा स्पेशल कवरेज 'नदिया किनारे, किसके सहारे'.

  • बिलासपुर की अरपा.
  • बस्तर की इंद्रावती.
  • छत्तीसगढ़ के आधे से भी ज्यादा भाग में बहने वाली महानदी.
  • रायपुर की खारून.
Intro:Body:

RIVER SPECIAL PROMO


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.