रायपुर: भारत सरकार के निर्देशों के मुताबिक 13 अप्रैल से विशेष कार्गो उड़ानें संचालित की गई हैं, ताकि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए दवाएं और अन्य संबंधित वस्तुओं का परिवहन किया जा सके.
![Special cargo flight operated for transportation of medicines and essential goods in raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-02-airport-medicine-7208443_13042020140649_1304f_1586767009_768.jpg)
एयर इंडिया कार्गो में एयर मेडिकल सप्लाई एयर विवरण के अनुसार-
Type of Aircraft-ATR72
- 9I-917 DEL/RPR – 1000/1230
- 9I-917 RPR/BBI – 1300/1420
- 9I-917 BBI/DEL – 1450/175
वहीं स्टेट एयर डिपार्टमेंट स्पेशल एयर इंडिया कार्गो, एयर मेडिकल सप्लाई की फ्लाइट्स सोमवार को एयरलाइंस ATR 72-600 रायपुर एयरपोर्ट पर उतरीं.
![Special cargo flight operated for transportation of medicines and essential goods in raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-02-airport-medicine-7208443_13042020140649_1304f_1586767009_1069.jpg)