रायपुर : राज्य शासन ने प्रदेश के सभी सांसदों, मंत्रियों, विधायकों और अन्य विशिष्ट व्यक्तियों की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए हैं. सुरक्षा के लिहाज से विशिष्ट व्यक्तियों को देखते हुए सुरक्षा श्रेणी प्रदान की गई है. नए सुरक्षा श्रेणी के हिसाब से ही पुलिस और सुरक्षा अधिकारी लगाए गए हैं. इस संबंध में पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी ने शुक्रवार को बैठक लेकर विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की.
उन्होंने सभी पुलिस अधीक्षकों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करते हुए प्रदेश के सभी सांसदों, मंत्रियों, विधायकों और अन्य विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा व्यवस्था को फिर से ऑडिट करने के निर्देश दिए हैं. ताकि सुरक्षा श्रेणी में जिन पीएसओ की ड्यूटी लगाई गई है वे अपने कर्त्तव्य को सही तरीके से पालन करें. उन्होंने कहा कि ऐसा करने का उद्देश्य पीएसओ की उपस्ठिति, अनुशासन और उनकी कार्यक्षमता को परखना है, ताकि सुरक्षा मापदण्डों के हिसाब से पीएसओ की ड्यूटी लगाई जा सके.
पढ़ें : बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने की झीरम हमले में CBI जांच की मांग
डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा कि विशिष्ट व्यक्तियों के घर उनके प्रवास कार्यक्रम संबंधी सभी जिम्मेदारी संबंधित पुलिस अधीक्षक की होगी. डीजीपी डीएम अवस्थी ने इसके अलावा विशिष्ट व्यक्तियों को दिए गए गाड़ियों के रख रखाव और ड्राइवर के फिजिकल फिटनेस के भी आदेश दिए हैं. कोरोना संकट को देखते हुए निजी सुरक्षा अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ा दी गई है. साथ ही यह भी साफ कर दिया गया है कि विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा की सारी जिम्मेदारी पीएसओ की होगी. यदि सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही होती है तो जिम्मेदार ड्यूटी में लगाए गए पीएसओ होंगे.