रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अपने जोन के अलग-अलग स्टेशनों में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नए स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है. कई स्टेशनों में नए फुट ओवर ब्रिज भी बनाए जा रहे हैं. कहीं पुराने फुट ओवर ब्रिज को तोड़कर नए फुट ओवर ब्रिज बनाए जा रहे हैं. कई स्टेशनों में यात्रियों की सुविधा के लिए एस्केलेटर और रैंप भी लगाए जा रहे हैं.
- नया रायपुर में रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है, जो लखोली और मंदिर हसौद के बीच में बनेगा.
- यह स्टेशन उद्योग नगर केंद्रीय होते हुए धमतरी को जोड़ेगा.
- एक लाइन मंदिर हसौद और दूसरी लाइन लखोली को जोड़ेगा.
यात्रियों को मिलने जा रही सुविधा - मांढर और सिलयारी में फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चालू है
- कुम्हारी, दाधापारा, दागोरी स्टेशन में पुराने फुट ओवर ब्रिज के बदले नया फुट ओवर ब्रिज का निर्माण हो रहा है.
- तिल्दा में पुराने फुट ओवर ब्रिज के बदले नया फुट ओवर ब्रिज और रैप बनाया जा रहा है.
- भिलाई पावर हाउस में नए फुट ओवर ब्रिज के साथ तीन रैंप एस्केलेटर बनाए जा रहे हैं.
- भाटापारा रेलवे स्टेशन पर दो एस्केलेटर बनाए जाने की स्वीकृति मिल गई है.
रायपुर रेलवे पी आर ओ शिव प्रसाद ने बताया कि रायपुर मंडल में सभी प्लेटफार्म पर एस्केलेटर प्रोवाइड कराया जा रहा है. दुर्ग में भी एस्केलेटर की सुविधआ दी जा रही है. इसके साथ भाटापारा स्टेशन में भी एस्केलेटर की सुविधा मिल रही है. यात्रियों को इससे सबसे बड़ा फायदा यहीं होगा कि ज्यादा फुट ओवर ब्रिज और एस्केलेटर बनाने से यात्रियों को अपने सामान के साथ एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म जाने में सुविधा मिलेगी.