ETV Bharat / state

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: साउथ अफ्रीका लीजेंड्स ने इंग्लैंड लीजेंड्स को 8 विकेट से हराया

इंग्लैंड लीजेंड्स के खिलाफ साउथ अफ्रीका लीजेंड्स ने जीत हासिल कर ली है. साउथ अफ्रीका लीजेंड्स ने इंग्लैंड लीजेंड्स को 8 विकेट से दी मात दी.

south-africa-legends-won-with-8-wicket
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 10:13 PM IST

रायपुर: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का गुरुवार को 7वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स के बीच मैच खेला गया. साउथ अफ्रीका लीजेंड्स की जबरदस्त गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड लीजेंड्स के खिलाड़ी ज्यादा देर टिक नहीं पाए. इंग्लैंड लीजेंड्स 18.1 ओवर में 121 रन पर ऑल आउट हो गई. साउथ अफ्रीका लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है. वहीं यह फैसला साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के लिए तुरुप का इक्का साबित हो रहा है.

इंग्लैंड लीजेंड्स : 121

  • फिल मस्टर्ड : 0 रन 2 बॉल
  • केविन पीटरसन : 21 रन 12 बॉल
  • उस्मान अफजल : 10 रन 16 बॉल
  • डैरेन मेड्डी : 25 रन 23 बॉल
  • जिम ट्रॉघटों : 0 रन 3 बॉल
  • क्रिस स्कॉफील्ड : 12 रन 18 बॉल
  • कबीर अली : 9 रन 11 बॉल
  • जेम्स ट्रेडवेल : 2 रन 7 बॉल
  • क्रिस ट्रेमलेट : 23 रन 15 बॉल
  • रयान जय सिद्बोटोम : 0 रन 1 बॉल
  • मोंटी पनेसर : 1 रन 2 बॉल

साउथ अफ्रीका लीजेंड्स ने हासिल की जीत

इंग्लैंड लीजेंड्स के खिलाफ साउथ अफ्रीका लीजेंड्स ने जीत हासिल कर ली है. साउथ अफ्रीका लीजेंड्स ने इंग्लैंड लीजेंड्स को 8 विकेट से दी मात दी है. पहले ही साउथ अफ्रीका लीजेंड्स की तगड़ी गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड लीजेंड्स 18.1 ओवर में 121 रन पर ही आल आउट हो गई.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट में दर्शकों की संख्या कम

साउथ अफ्रीका लीजेंड :- 125-2

एंड्रू पुत्त्विक :- 23 रन 22 बॉल

मोर्ने वैन व्यक :- 46 रन 31 बॉल

अल्विरो पेटरसेन :- 31 रन 18 बॉल

जोंटी रोड्स :- 17 रन 7 बॉल

टूर्नामेंट में खेले जाने वाले मैच का शेड्यूल

  • 12 मार्च: बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स, शाम 7 बजे से.
  • 13 मार्च: इंडिया लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स, शाम 7 बजे से.
  • 14 मार्च: श्रीलंका लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स- शाम 7 बजे से.
  • 15 मार्च: साउथ अफ्रीका लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स- शाम 7 बजे से.
  • 16 मार्च: इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स- शाम 7 बजे से.
  • 17 मार्च: पहला सेमीफाइनल- शाम 7 बजे से ओर से पीटरसन ने 17 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 42 रन बनाए जबकि डेरेन मैडी 32 और गेविन हेमिल्टन पांच रन बनाकर नाबाद रहे.
  • 9 मार्च: दूसरा सेमीफाइनल - शाम 7 बजे से.
  • 21 मार्च: फाइनल- शाम 7 बजे से.

रायपुर: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का गुरुवार को 7वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स के बीच मैच खेला गया. साउथ अफ्रीका लीजेंड्स की जबरदस्त गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड लीजेंड्स के खिलाड़ी ज्यादा देर टिक नहीं पाए. इंग्लैंड लीजेंड्स 18.1 ओवर में 121 रन पर ऑल आउट हो गई. साउथ अफ्रीका लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है. वहीं यह फैसला साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के लिए तुरुप का इक्का साबित हो रहा है.

इंग्लैंड लीजेंड्स : 121

  • फिल मस्टर्ड : 0 रन 2 बॉल
  • केविन पीटरसन : 21 रन 12 बॉल
  • उस्मान अफजल : 10 रन 16 बॉल
  • डैरेन मेड्डी : 25 रन 23 बॉल
  • जिम ट्रॉघटों : 0 रन 3 बॉल
  • क्रिस स्कॉफील्ड : 12 रन 18 बॉल
  • कबीर अली : 9 रन 11 बॉल
  • जेम्स ट्रेडवेल : 2 रन 7 बॉल
  • क्रिस ट्रेमलेट : 23 रन 15 बॉल
  • रयान जय सिद्बोटोम : 0 रन 1 बॉल
  • मोंटी पनेसर : 1 रन 2 बॉल

साउथ अफ्रीका लीजेंड्स ने हासिल की जीत

इंग्लैंड लीजेंड्स के खिलाफ साउथ अफ्रीका लीजेंड्स ने जीत हासिल कर ली है. साउथ अफ्रीका लीजेंड्स ने इंग्लैंड लीजेंड्स को 8 विकेट से दी मात दी है. पहले ही साउथ अफ्रीका लीजेंड्स की तगड़ी गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड लीजेंड्स 18.1 ओवर में 121 रन पर ही आल आउट हो गई.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट में दर्शकों की संख्या कम

साउथ अफ्रीका लीजेंड :- 125-2

एंड्रू पुत्त्विक :- 23 रन 22 बॉल

मोर्ने वैन व्यक :- 46 रन 31 बॉल

अल्विरो पेटरसेन :- 31 रन 18 बॉल

जोंटी रोड्स :- 17 रन 7 बॉल

टूर्नामेंट में खेले जाने वाले मैच का शेड्यूल

  • 12 मार्च: बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स, शाम 7 बजे से.
  • 13 मार्च: इंडिया लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स, शाम 7 बजे से.
  • 14 मार्च: श्रीलंका लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स- शाम 7 बजे से.
  • 15 मार्च: साउथ अफ्रीका लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स- शाम 7 बजे से.
  • 16 मार्च: इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स- शाम 7 बजे से.
  • 17 मार्च: पहला सेमीफाइनल- शाम 7 बजे से ओर से पीटरसन ने 17 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 42 रन बनाए जबकि डेरेन मैडी 32 और गेविन हेमिल्टन पांच रन बनाकर नाबाद रहे.
  • 9 मार्च: दूसरा सेमीफाइनल - शाम 7 बजे से.
  • 21 मार्च: फाइनल- शाम 7 बजे से.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.