ETV Bharat / state

'कौन बनेगा करोड़पति' में 10वीं पास सोनू ने लिया हिस्सा, टैलेंट का दिखाया कमाल - सर्विस टेक्नीशियन

महज 10वीं तक की पढ़ाई करने वाले सोनू कुमार गुप्ता केबीसी कार्यक्रम के लिए चयनित हुए. इस कार्यक्रम में उन्हें शामिल होने का मौका मिला. सोनू कुमार 6 साल की मेहनत के बाद कौन बनेगा करोड़पति प्रोग्राम में शामिल हुए. केबीसी शो में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट तक पहुंचना बड़ी उपलब्धि है. आपको बता दें कि सोनू गुप्ता यूपी के बलिया के मूल निवासी हैं और रायपुर में रहते हैं.

Sonu Kumar Gupta of Raipur participated in Kaun Banega Crorepati program
केबीसी में पहुंचे सोनू गुप्ता
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 5:23 PM IST

Updated : Sep 29, 2020, 9:11 PM IST

रायपुर: कहते हैं मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती... जो कोशिश करते हैं वह कभी न कभी कामयाब जरूर हो जाते हैं. इसका जीता-जागता उदाहरण राजधानी रायपुर में काम करने वाले सोनू कुमार गुप्ता हैं. सोनू कुमार गुप्ता 'कौन बनेगा करोड़पति' के 12वां सीरीज में चयनति हुए और हॉटसीट तक पहुंचे. सोनू मूल रूप से बलिया के रहने वाले हैं और रायपुर में रहते हैं. इस टीवी शो के होस्ट मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन हैं. इस शो में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट तक पहुंचना हर किसी का सपना होता है. लेकिन यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं है.

केबीसी के इस सीजन में सोनू कुमार गुप्ता हॉट सीट पर बैठे नजर आएंगे. महज दसवीं तक की पढ़ाई कर चुके सोनू गुप्ता एक निजी कंपनी में काम करते हैं. यानी वह घर-घर जाकर आरओ मशीन ठीक करते हैं. सोनू बताते हैं कि उन्होंने बीते 6 साल से लगातार प्रयास किया है. इसके लिए लगातार जनरल नॉलेज की किताबें पढ़ीं. देश दुनिया के बारे में जानकारी अर्जित की. इसके बाद वे यहां तक पहुंच पाए हैं.

25 लाख के इनाम के चक्कर में युवक ने गंवाए 64 हजार, ठगी का हुआ शिकार

सोनू बैग में हमेशा रखते हैं जनरल नॉलेज की किताब

सोनू ने बताया कि उन्होंने दसवीं की पढ़ाई कंप्लीट की. 12वीं तक उन्होंने पढ़ने की कोशिश भी की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए. घर में परेशानी होने के कारण वह आगे की पढ़ाई करने में असफल साबित हो गए. यहां पर भी सर्विस टेक्निशियन के तौर पर एक कंपनी में काम करने लगे. सोनू ने बताया कि वह हमेशा अपने बैग में एक जनरल नॉलेज की किताब रखता है. जहां उसे वक्त मिलता है, वह उस किताब का एक पन्ना जरूर पढ़ लेता है.

'केबीसी 11' के तीसरे करोड़पति बने गौतम कुमार झा से एक मुलाकात...

फास्टटेस्ट-फिंगर टेस्ट में सोनू हुए पास
केबीसी की हॉट सीट पर बैठने के पहले हुए 'फास्टटेस्ट-फिंगर टेस्ट' में सोनू ने 5 सेकेंड से भी कम समय में सही उत्तर दिया. इसके बाद सोनू को हॉट सीट तक पहुंचने का मौका मिला. इस समय वे काफी नर्वस थे. जवाबों के सही क्रम को जमाते हुए उनसे गलती भी हुई, लेकिन तुरंत ही उन्होंने जवाबों को क्रम में सही करते हुए हॉट सीट पर बैठने की अपनी ख्वाहिश पूरी की.

महानायक ने रखा नया नाम

रायपुर में निवासरत और बलिया के मूल निवासी सोनू कुमार गुप्ता से बिग बी यानी अमिताभ बच्चन खासे प्रभावित हुए. शो के दौरान उन्होंने सोनू को नया नाम भी दिया.

रायपुर: कहते हैं मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती... जो कोशिश करते हैं वह कभी न कभी कामयाब जरूर हो जाते हैं. इसका जीता-जागता उदाहरण राजधानी रायपुर में काम करने वाले सोनू कुमार गुप्ता हैं. सोनू कुमार गुप्ता 'कौन बनेगा करोड़पति' के 12वां सीरीज में चयनति हुए और हॉटसीट तक पहुंचे. सोनू मूल रूप से बलिया के रहने वाले हैं और रायपुर में रहते हैं. इस टीवी शो के होस्ट मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन हैं. इस शो में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट तक पहुंचना हर किसी का सपना होता है. लेकिन यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं है.

केबीसी के इस सीजन में सोनू कुमार गुप्ता हॉट सीट पर बैठे नजर आएंगे. महज दसवीं तक की पढ़ाई कर चुके सोनू गुप्ता एक निजी कंपनी में काम करते हैं. यानी वह घर-घर जाकर आरओ मशीन ठीक करते हैं. सोनू बताते हैं कि उन्होंने बीते 6 साल से लगातार प्रयास किया है. इसके लिए लगातार जनरल नॉलेज की किताबें पढ़ीं. देश दुनिया के बारे में जानकारी अर्जित की. इसके बाद वे यहां तक पहुंच पाए हैं.

25 लाख के इनाम के चक्कर में युवक ने गंवाए 64 हजार, ठगी का हुआ शिकार

सोनू बैग में हमेशा रखते हैं जनरल नॉलेज की किताब

सोनू ने बताया कि उन्होंने दसवीं की पढ़ाई कंप्लीट की. 12वीं तक उन्होंने पढ़ने की कोशिश भी की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए. घर में परेशानी होने के कारण वह आगे की पढ़ाई करने में असफल साबित हो गए. यहां पर भी सर्विस टेक्निशियन के तौर पर एक कंपनी में काम करने लगे. सोनू ने बताया कि वह हमेशा अपने बैग में एक जनरल नॉलेज की किताब रखता है. जहां उसे वक्त मिलता है, वह उस किताब का एक पन्ना जरूर पढ़ लेता है.

'केबीसी 11' के तीसरे करोड़पति बने गौतम कुमार झा से एक मुलाकात...

फास्टटेस्ट-फिंगर टेस्ट में सोनू हुए पास
केबीसी की हॉट सीट पर बैठने के पहले हुए 'फास्टटेस्ट-फिंगर टेस्ट' में सोनू ने 5 सेकेंड से भी कम समय में सही उत्तर दिया. इसके बाद सोनू को हॉट सीट तक पहुंचने का मौका मिला. इस समय वे काफी नर्वस थे. जवाबों के सही क्रम को जमाते हुए उनसे गलती भी हुई, लेकिन तुरंत ही उन्होंने जवाबों को क्रम में सही करते हुए हॉट सीट पर बैठने की अपनी ख्वाहिश पूरी की.

महानायक ने रखा नया नाम

रायपुर में निवासरत और बलिया के मूल निवासी सोनू कुमार गुप्ता से बिग बी यानी अमिताभ बच्चन खासे प्रभावित हुए. शो के दौरान उन्होंने सोनू को नया नाम भी दिया.

Last Updated : Sep 29, 2020, 9:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.