रायपुर: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के मौके राज्योत्सव कार्यक्रम में कांग्रेस की अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का दौरा टल गया है. संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि किसी अपरिहार्य कारणों से सोनिया गांधी का दौरा टल गया है.
अमरजीत भगत ने बताया कि राजोत्सव के पहले दिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस साल छत्तीसगढ़ में तीन दिन के लिए राजोत्सव मनाया जा रहा है. एक नबंवर को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के दिन पूरे प्रदेश में राजोत्सव के रूप में मनाया जाता है.
मुख्यमंत्री के पहले राज्योत्सव के पहले दिन सोनिया गांधी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाली थीं, लेकिन किसी कारणों से उनका छत्तीसगढ़ दौरा टल गया है. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य कारणों से उनका दौरा टला है.