ETV Bharat / state

Raipur Crime News: रायपुर के टेकारी गांव में बेटे ने की मां की हत्या, मर्डर के बाद आरोपी फरार - shocking incident in raipur

रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र के टेकारी गांव में एक शख्स ने अपनी मां का मर्डर कर दिया. हत्या फावड़े से की गई. son killed his mother in tekari village of raipur. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया है. जिसकी तलाश में मुजगहन पुलिस Muzgahan Police जुट गई है. इस पूरे मामले में मुजगहन पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का केस दर्ज किया है.

Son killed his mother in Tekri village of Raipur
रायपुर के टेकारी गांव में बेटे ने की मां की हत्या
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 5:17 PM IST

रायपुर: रायपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया. यह घटना शुक्रवार की बताई जा रही है. son killed his mother in tekari village of raipur टेकारी गांव में फूलबाई नाम की 56 वर्षीय महिला की उसके बेटे कमल यादव के साथ कहासुनी हो गई. यह कहासुनी विवाद में बदल गई. बेटे ने फावड़े से मां पर हमला करके उसकी हत्या कर दी. उसके बाद आरोपी फरार हो गया. फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है.

यह भी पढ़ें: रायपुर में जाली नोट के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, राजधानी में खपाने के फिराक में थे

क्या है पूरी घटना : मुजगहन थाना प्रभारी विजय ठाकुर Muzgahan police station in-charge Vijay Thakur ने बताया कि "मुजगहन थाना क्षेत्र के टेकारी गांव में शुक्रवार की सुबह लगभग 10:30 बजे मृतिका फूलबाई यादव अपने घर में खाना बना रही थी. उसी दरमियान उसके बेटे कमल यादव से किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद उसके बेटे ने फावड़ा से अपनी मां के सिर पर वार करके उसकी हत्या कर डाली. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा कमल यादव फरार हो गया हैं. आरोपी की तलाश में मुजगहन पुलिस जुट गई है. अब तक फरार आरोपी बेटे के बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है."

आरोपी बेटा नशा करता है: मुजगहन पुलिस ने बताया कि "आरोपी बेटा नशा करने का आदी है. पुलिस को शक है कि नशे की हालत में ही आरोपी बेटे ने फावड़े से वार करके अपनी मां की हत्या की होगी. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. बेटे ने अपनी मां की हत्या क्यों और किस कारण से की है. यह अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है. आज से लगभग 2 साल पहले माना में मृतिका के बेटे का मानसिक रोगी के रूप में इलाज भी हुआ था."

रायपुर: रायपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया. यह घटना शुक्रवार की बताई जा रही है. son killed his mother in tekari village of raipur टेकारी गांव में फूलबाई नाम की 56 वर्षीय महिला की उसके बेटे कमल यादव के साथ कहासुनी हो गई. यह कहासुनी विवाद में बदल गई. बेटे ने फावड़े से मां पर हमला करके उसकी हत्या कर दी. उसके बाद आरोपी फरार हो गया. फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है.

यह भी पढ़ें: रायपुर में जाली नोट के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, राजधानी में खपाने के फिराक में थे

क्या है पूरी घटना : मुजगहन थाना प्रभारी विजय ठाकुर Muzgahan police station in-charge Vijay Thakur ने बताया कि "मुजगहन थाना क्षेत्र के टेकारी गांव में शुक्रवार की सुबह लगभग 10:30 बजे मृतिका फूलबाई यादव अपने घर में खाना बना रही थी. उसी दरमियान उसके बेटे कमल यादव से किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद उसके बेटे ने फावड़ा से अपनी मां के सिर पर वार करके उसकी हत्या कर डाली. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा कमल यादव फरार हो गया हैं. आरोपी की तलाश में मुजगहन पुलिस जुट गई है. अब तक फरार आरोपी बेटे के बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है."

आरोपी बेटा नशा करता है: मुजगहन पुलिस ने बताया कि "आरोपी बेटा नशा करने का आदी है. पुलिस को शक है कि नशे की हालत में ही आरोपी बेटे ने फावड़े से वार करके अपनी मां की हत्या की होगी. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. बेटे ने अपनी मां की हत्या क्यों और किस कारण से की है. यह अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है. आज से लगभग 2 साल पहले माना में मृतिका के बेटे का मानसिक रोगी के रूप में इलाज भी हुआ था."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.