ETV Bharat / state

यात्री कृपया ध्यान दें, इंटरलॉकिंग की वजह से ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

ब्रजराजनगर-बेलपहाड़ सेक्शन में नांन इंटरलॉकिंग का काम होने की वजह से जहां एक ओर कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है, वहीं कुछ ट्रेनों को बीच में समाप्त किया गया है.

Some trains affected due to non-interlocking in Brajrajnagar-Belpahar section
ब्रजराजनगर-बेलपहाड़ सेक्शन में नान इंटरलॉकिंग के चलते ट्रेन रद्द
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 9:33 PM IST

रायपुर: बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत ब्रजराजनगर-बेलपहाड़ सेक्शन में नांन इंटरलॉकिंग का कार्य किए जाने की वजह से कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगीं.

इस दौरान कुछ ट्रेनों को रद्द और कुछ के बीच में समाप्त किया गया है. जिसपर यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन खेद व्यक्त करते हुए और इस प्रकार के विकास कार्यो में सहयोग की अपेक्षा करता है.

20 और 21 दिसम्बर को रद्द ट्रेन

  • 58213/58214 टिटलागढ़ से चलने वाले टिटलागढ-बिलासपुर-टिटलागढ पैसेंजर
  • 58218/58217 रायपुर- टिटलागढ़-रायपुर पैसेंजर

पढ़ें- नगर सरकार: छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े नगर निगम में क्या हैं चुनावी मुद्दे ?

उरूली में एक मिनट का अस्थाई ठहराव

12-16 जनवरी, 2020 तक उरूली में होने वाले मकर सक्रांति फेस्टिवल के अवसर पर रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा और मांग को ध्यान में रखते हुए, मध्य रेलवे के पूणे रेल मंडल के पूणे-भुसावल खंड के उरूली रेलवे स्टेशन में 12130/12129 हावडा-पूणे-हावडा आजाद हिन्द एक्सप्रेस को 12 जनवरी से 16 जनवरी, 2020 तक एक मिनट का अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है.

रायपुर: बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत ब्रजराजनगर-बेलपहाड़ सेक्शन में नांन इंटरलॉकिंग का कार्य किए जाने की वजह से कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगीं.

इस दौरान कुछ ट्रेनों को रद्द और कुछ के बीच में समाप्त किया गया है. जिसपर यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन खेद व्यक्त करते हुए और इस प्रकार के विकास कार्यो में सहयोग की अपेक्षा करता है.

20 और 21 दिसम्बर को रद्द ट्रेन

  • 58213/58214 टिटलागढ़ से चलने वाले टिटलागढ-बिलासपुर-टिटलागढ पैसेंजर
  • 58218/58217 रायपुर- टिटलागढ़-रायपुर पैसेंजर

पढ़ें- नगर सरकार: छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े नगर निगम में क्या हैं चुनावी मुद्दे ?

उरूली में एक मिनट का अस्थाई ठहराव

12-16 जनवरी, 2020 तक उरूली में होने वाले मकर सक्रांति फेस्टिवल के अवसर पर रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा और मांग को ध्यान में रखते हुए, मध्य रेलवे के पूणे रेल मंडल के पूणे-भुसावल खंड के उरूली रेलवे स्टेशन में 12130/12129 हावडा-पूणे-हावडा आजाद हिन्द एक्सप्रेस को 12 जनवरी से 16 जनवरी, 2020 तक एक मिनट का अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है.

Intro:रायपुर- बिलासपुर रेल मंडल में अंतर्गत ब्रजराजनगर-बेलपहाड सेक्शन में नांन इंटरलॉकिंग का कार्य किये जाने के फलस्वरूप कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल में अंतर्गत ब्रजराजनगर-बेलपहाड सेक्शन में नांन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके फलस्वरूप कुछ गाडियों को रदद एवं बीच में समाप्त एवं नियंत्रित की जायेगी।
जिसका विस्तृत विवरण इस प्रकार है-


Body:दिनांक 20 एवं 21 दिसम्बर, 2019 को टिटलागढ से चलने 58213/58214 टिटलागढ-बिलासपुर-टिटलागढ पैसेंजर एवं 58218/58217 रायपुर- टिटलागढ-रायपुर पैसेंजर रदद रहेगी यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन खेद व्यक्त करती है एवं इस प्रकार के विकास कार्यो में सहयोग की अपेक्षा करती है


Conclusion:मघ्य रेलवे के पूणे रेल मंडल के उरूली रेलवे स्टेशन में आजाद हिन्द एक्सप्रेस का अस्थाई ठहराव

12 जनवरी से 16 जनवरी, 2020 तक उरूली में होने वाले मकर सक्रांति फेस्टिवल के अवसर पर रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए, मघ्य रेलवे के पूणे रेल मंडल के पूणे-भुसावल खंड के उरूली रेलवे स्टेशन में 12130/12129 हावडा-पूणे-हावडा आजाद हिन्द एक्सप्रेस का दिनांक 12 जनवरी से 16 जनवरी, 2020 तक एक मिनट का अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है।


रितेश कुमार तम्बोली ईटीवी भारत रायपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.