रायपुर: अभनपुर के गोबरा नवापारा में 4 कोरोना पॉजीटिव पाए जाने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को प्रदेश के अलग-अलग कोविड अस्पतालों में भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है. जानकारी के मुताबिक वार्ड क्रमांक-3 रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने बनाए गए बैरिकेड्स को कुछ शरारती तत्वों ने तोड़ दिया है. इस इलाके को कंटेनमेंट जोन में डाला गया है.
बैरिकेड्स को तोड़ने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ने बिना देरी किए उस जगह फिर से बैरिकेड का निर्माण कराया. जिसमें प्रमुख रूप से सब इंस्पेक्टर श्रवण मिश्रा, आरक्षक छगन साहू सहित पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी का विशेष सहयोग रहा.
पढ़ें- अभनपुर में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज, मुंबई से लौटा था मजदूर
बता दें कि अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में 28 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिसमें चंपारण के 20 लोग शामिल हैं. अभनपुर के ग्राम चंपारण में मुंबई से वापस आया मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के चंपारण गांव में 20, गोबरा नवापारा में 4 और अभनपुर के पास एक गांव में 4 कोरोना मरीज पाए गए हैं. मजदूरों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. चंपारण की गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है.
छत्तीसगढ़ में इस वक्त एक्टिव मरीजों की संख्या 850 के पार है, वहीं कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1100 के करीब है. प्रदेश में 5 मौतें हो चुकी हैं और करीब 81 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है.