रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकारी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक, छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 की शुरुआत हो गई है. सीएम भूपेश बघेल ने अपने निवास से सर्वेक्षण दल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. ये दल हर जिले में जाकर सर्वेक्षण का कार्य करेगा. सर्वेक्षण का काम 30 अप्रैल 2023 तक चलेगा. सर्वेक्षण दल राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से सर्वे का काम करेंगे.
आर्थिक सर्वेक्षण का उद्देश्य : सर्वेक्षण का उद्देश्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में पता लगाना है, जिससे लोगों के जीवन स्तर पर पड़े प्रभाव का आंकलन किया जाएगा. इससे मिलने वाले डाटा का इस्तेमाल भविष्य की योजनाओं को बेहतर बनाने के लिए किया जाएगा. जो लोग सरकार की योजनाओं में शामिल नहीं हो पाए हैं वे इस सर्वेक्षण अभियान के बाद नई सूची में शामिल हो जाएंगे. हितग्राही को शामिल करने के बाद सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में ओबीसी क्यों हैं गेमचेंजर
सरकारी योजनाओं का सही क्रियान्वयन : इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि '' छत्तीसगढ़ सरकार लोगों के विकास के लिए काम कर रही है. नई-नई योजनाओं को लागू कर उनका बेहतर ढंग से संचालन जारी है, जिसकी सराहना देश के अन्य राज्यों में हो रही है. केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में सड़कों को लेकर तारीफ की है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के बेहतर संचालन को सराहा है. छत्तीसगढ़ राज्य को इसके लिए प्रोत्साहन के तौर पर सौ करोड़ रुपए भी दिए जाएंगे.'' इस कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि ''हमारी सरकार ने जनहित में की गई घोषणाओं को पूरा किया है.आज दो महत्वाकांक्षी योजना शुरू की गई है, जो लोगों के उत्थान और राज्य के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.''