रायपुर : AIIMS, SCCL और BSP में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले शातिर ठग ने सरेंडर किया है. आरोपी जीवमंगल टंडन ने जिला कोर्ट के समक्ष सरेंडर किया. शातिर ठग ने बीते 30 मई को 5 लोगों से ठगी की थी. नौकरी दिलाने का झांसा देकर आरटीजीएस और नगद लेकर कुल 19 लाख रुपये का चूना लोगों को लगाया था. आरोपी के खिलाफ सरस्वती नगर थाना में धारा 420 के तहत मामला दर्ज है.
नौकरी दिलाने के नाम पर अब तक 19 लाख की ठगी करने के आरोपी ने किया सरेंडर - रायपुर की अपडेट खबरें
AIIMS, SCCL और BSP में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले शातिर ठग ने सरेंडर किया है.
![नौकरी दिलाने के नाम पर अब तक 19 लाख की ठगी करने के आरोपी ने किया सरेंडर So far the accused of cheating of 19 lakhs surrendered in the name of getting job](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13801256-thumbnail-3x2-imjpg.jpg?imwidth=3840)
नौकरी दिलाने के नाम पर अब तक 19 लाख की ठगी करने के आरोपी ने किया सरेंडर
रायपुर : AIIMS, SCCL और BSP में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले शातिर ठग ने सरेंडर किया है. आरोपी जीवमंगल टंडन ने जिला कोर्ट के समक्ष सरेंडर किया. शातिर ठग ने बीते 30 मई को 5 लोगों से ठगी की थी. नौकरी दिलाने का झांसा देकर आरटीजीएस और नगद लेकर कुल 19 लाख रुपये का चूना लोगों को लगाया था. आरोपी के खिलाफ सरस्वती नगर थाना में धारा 420 के तहत मामला दर्ज है.