ETV Bharat / state

SPECIAL: सांपों का संरक्षण जरूरी, आप खुद भी रहें सतर्क - save the snack

स्नेक हेल्पलाइन एंड कंजर्वेशन सोसायटी के सदस्य साजिद बीते 10 साल से सांप का रेस्क्यू कर रहे हैं. वे करीब 5 हजार से ज्यादा सांप पकड़ चुके हैं. साजिद का कहना है कि सांपों को मारना नहीं चाहिए, वे फूड चेन का अहम हिस्सा हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि जब सांप डंस ले तो क्या करना चाहिए.

snake catcher
सांपों का संरक्षण जरूरी
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 3:57 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 1:35 PM IST

रायपुर: बरसात के दिनों में देखा जाता है कि कीड़े-मकोड़े, जीव-जंतु बाहर निकलते हैं. बारिश के दौरान सांपों का खतरा बढ़ जाता है. कई बार देखा जाता है कि लोग डर की वजह से सांपों को मार देते हैं. जबकि पर्यावरण को संतुलन रखने में भी इनका अहम योगदान रहता है. सांपों का रेस्क्यू करने वाले साजिद ने कहा कि, सांप को मारना अपराध है. उन्होंने लोगों से अपील की कि सांप पर्यावरण का अभिन्न हिस्सा हैं. इन्हें मारें नहीं बल्कि बचाएं. सांप फूड चेन को खत्म करता है. पर्यावरण को बचाने के लिए इन्हें भी बचाना जरूरी है.

बारिश के दिनों में सांप निकले तो कैसे बचें

साजिद ने कहा कि अगर सांप किसी को डंस लेता है, तो उस दौरान मरीज का प्राथमिक इलाज कराएं. उन्होंने बताया कि ग्रामीण अक्सर जादू-टोना कर समय बर्बाद कर देते हैं, जिससे मृत्यु होने की संभावना बढ़ जाती है. उन्होंने बताया कि सही समय पर अस्पताल पहुंचने पर मृत्यु की संभावना कम हो जाती है. साजिद कहते है कि घर में रखें फिनाइल, कॉकरोच मारने का स्प्रे का उपयोग कर सांप को भगाया जा सकता है. साजिद 10 साल से सांपों का रेस्क्यू कर रहे हैं. और 5 हजार से ज्यादा सांप पकड़ चुके हैं.

राजधानी के निचले इलाकों में मिलते हैं सांप

राजधानी के कई ऐसे इलाके हैं जहां बारिश के दौरान सांप अधिकार मात्रा में निकलते हैं और लोगों के घर में घुस जाते हैं. प्रोफेसर कॉलोनी निवासी राजेंद्र बुंदेल ने बताया कि, बारिश के दिनों में हर साल यहां सांप घरों में घुस जाते हैं. उन्होंने बताया कि प्रोफेसर कॉलोनी का इलाका निचले क्षेत्र में है, जिसके कारण तालाबों का पानी ओवरफ्लो होता है. जिसके बाद सांप सुरक्षित स्थान की तलाश में घरों में घुस जाते हैं.


सांप से बचने के उपाय-

⦁घर के आसपास कोई खाद्य पदार्थ ना फेंके, ताकि चूहे खाने के लिए आकर्षित न हों.

⦁घर में मौजूद चूहों के बिलों को बंद करें, कीटनाशक का उपयोग करें.

⦁गोबर और सूखी लकड़ियों के ढेर को घर से दूर रखें.

⦁खिड़की के पास मौजूद पेड़ की शाखाओं और लताओं की कटाई करवाएं.

⦁रात में घर से बाहर निकलते समय हमेशा जूते पहनें और टॉर्च का इस्तेमाल करें.

⦁सांप का सामना हो तो उस पर नजर बनाए रखें.

⦁घर में या आसपास सांप निकलने की स्थिति में वन विभाग या स्नेक रेस्क्यू टीम को सूचित करें.

सर्पदंश होने की स्थिति में प्राथमिक उपचार

⦁सांप के डंसने के दौरान पीड़ित व्यक्ति को शांत रखें, जिससे उसका ब्लड प्रेशर ना बढ़े.

⦁सांप ने शरीर से जिस हिस्से में डंसा है, उसे स्थिर रखें और उसके ऊपर पट्टी बांधें.

⦁पीड़ित को जल्द से जल्द स्वास्थ्य केंद्र लेकर जाएं, जहां एंटी वेनम उपलब्ध हो.

⦁सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति पर घरेलू इलाज, झाड़-फूंक, पारंपरिक औषधि का प्रयोग ना करें.

रायपुर: बरसात के दिनों में देखा जाता है कि कीड़े-मकोड़े, जीव-जंतु बाहर निकलते हैं. बारिश के दौरान सांपों का खतरा बढ़ जाता है. कई बार देखा जाता है कि लोग डर की वजह से सांपों को मार देते हैं. जबकि पर्यावरण को संतुलन रखने में भी इनका अहम योगदान रहता है. सांपों का रेस्क्यू करने वाले साजिद ने कहा कि, सांप को मारना अपराध है. उन्होंने लोगों से अपील की कि सांप पर्यावरण का अभिन्न हिस्सा हैं. इन्हें मारें नहीं बल्कि बचाएं. सांप फूड चेन को खत्म करता है. पर्यावरण को बचाने के लिए इन्हें भी बचाना जरूरी है.

बारिश के दिनों में सांप निकले तो कैसे बचें

साजिद ने कहा कि अगर सांप किसी को डंस लेता है, तो उस दौरान मरीज का प्राथमिक इलाज कराएं. उन्होंने बताया कि ग्रामीण अक्सर जादू-टोना कर समय बर्बाद कर देते हैं, जिससे मृत्यु होने की संभावना बढ़ जाती है. उन्होंने बताया कि सही समय पर अस्पताल पहुंचने पर मृत्यु की संभावना कम हो जाती है. साजिद कहते है कि घर में रखें फिनाइल, कॉकरोच मारने का स्प्रे का उपयोग कर सांप को भगाया जा सकता है. साजिद 10 साल से सांपों का रेस्क्यू कर रहे हैं. और 5 हजार से ज्यादा सांप पकड़ चुके हैं.

राजधानी के निचले इलाकों में मिलते हैं सांप

राजधानी के कई ऐसे इलाके हैं जहां बारिश के दौरान सांप अधिकार मात्रा में निकलते हैं और लोगों के घर में घुस जाते हैं. प्रोफेसर कॉलोनी निवासी राजेंद्र बुंदेल ने बताया कि, बारिश के दिनों में हर साल यहां सांप घरों में घुस जाते हैं. उन्होंने बताया कि प्रोफेसर कॉलोनी का इलाका निचले क्षेत्र में है, जिसके कारण तालाबों का पानी ओवरफ्लो होता है. जिसके बाद सांप सुरक्षित स्थान की तलाश में घरों में घुस जाते हैं.


सांप से बचने के उपाय-

⦁घर के आसपास कोई खाद्य पदार्थ ना फेंके, ताकि चूहे खाने के लिए आकर्षित न हों.

⦁घर में मौजूद चूहों के बिलों को बंद करें, कीटनाशक का उपयोग करें.

⦁गोबर और सूखी लकड़ियों के ढेर को घर से दूर रखें.

⦁खिड़की के पास मौजूद पेड़ की शाखाओं और लताओं की कटाई करवाएं.

⦁रात में घर से बाहर निकलते समय हमेशा जूते पहनें और टॉर्च का इस्तेमाल करें.

⦁सांप का सामना हो तो उस पर नजर बनाए रखें.

⦁घर में या आसपास सांप निकलने की स्थिति में वन विभाग या स्नेक रेस्क्यू टीम को सूचित करें.

सर्पदंश होने की स्थिति में प्राथमिक उपचार

⦁सांप के डंसने के दौरान पीड़ित व्यक्ति को शांत रखें, जिससे उसका ब्लड प्रेशर ना बढ़े.

⦁सांप ने शरीर से जिस हिस्से में डंसा है, उसे स्थिर रखें और उसके ऊपर पट्टी बांधें.

⦁पीड़ित को जल्द से जल्द स्वास्थ्य केंद्र लेकर जाएं, जहां एंटी वेनम उपलब्ध हो.

⦁सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति पर घरेलू इलाज, झाड़-फूंक, पारंपरिक औषधि का प्रयोग ना करें.

Last Updated : Jul 8, 2020, 1:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.