ETV Bharat / state

रायपुर: घर के नलों से निकल रहा काला पानी, बड़ी साजिश की आशंका

देवेंद्र नगर में पेयजल की पाइप लाइन से जला हुआ ऑयल निकल रहा है, जिससे वार्डवासी डरे हुए हैं.

author img

By

Published : Oct 23, 2019, 8:56 AM IST

Updated : Oct 23, 2019, 3:21 PM IST

पाइप लाइनों से हो रही ऑयल की स्मगलिंग

रायपुर: राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर में पेयजल पाइप लाइन से जला हुआ ऑयल निकलने से इलाके के वार्डवासी डरे हुए हैं. वार्डवासियों ने मामले की जानकारी लगते ही नगर निगम से शिकायत की, जिसके बाद निगम के अधिकारियों की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची है.

घर के नलों से निकल रहा काला पानी

पढ़ें: दिवाली से पहले निकला नगर निगम का दिवाला, कर्मचारियों को वेतन के पड़े लाले

निगम के अधिकारी पानी सप्लाई की पाइप लाइन की जांच के लिए पहुंचे थे, जो पूरे माजरे को देख अचरज में पड़ गए. वहीं इसे कुछ लोग एक नजरिये से किसी की शरारत भी मान रहे हैं, तो कुछ लोग इसे ऑयल स्मगलिंग के नजरिये से देख रहे हैं, तो वहीं कुछ लोगों का आरोप है कि यह किसी सोची-समझी साजिश का हिस्सा है, जो पूरे वार्ड को जहरीला पानी पिलाकर बीमार करना चाह रहा है.

मामले की जांच जारी
बता दें कि रायपुर शहर के अंदर कई पाइप लाइनें इतनी जर्जर हो चुकी हैं कि उसमें सीवरेज का पानी भी कई बार मिल जाता है, जिससे शहर में पीलिया जैसी बीमारी फैल चुकी है. बावजूद इसके देवेंद्र नगर जैसे इलाके में हुए पाइप लाइन से खिलवाड़ को साधारण घटना नहीं माना जा सकता. फिलहाल निगम प्रशासन ने वार्डवासियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था कर दी है. साथ ही पूरे मामले की जांच भी जारी है.

रायपुर: राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर में पेयजल पाइप लाइन से जला हुआ ऑयल निकलने से इलाके के वार्डवासी डरे हुए हैं. वार्डवासियों ने मामले की जानकारी लगते ही नगर निगम से शिकायत की, जिसके बाद निगम के अधिकारियों की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची है.

घर के नलों से निकल रहा काला पानी

पढ़ें: दिवाली से पहले निकला नगर निगम का दिवाला, कर्मचारियों को वेतन के पड़े लाले

निगम के अधिकारी पानी सप्लाई की पाइप लाइन की जांच के लिए पहुंचे थे, जो पूरे माजरे को देख अचरज में पड़ गए. वहीं इसे कुछ लोग एक नजरिये से किसी की शरारत भी मान रहे हैं, तो कुछ लोग इसे ऑयल स्मगलिंग के नजरिये से देख रहे हैं, तो वहीं कुछ लोगों का आरोप है कि यह किसी सोची-समझी साजिश का हिस्सा है, जो पूरे वार्ड को जहरीला पानी पिलाकर बीमार करना चाह रहा है.

मामले की जांच जारी
बता दें कि रायपुर शहर के अंदर कई पाइप लाइनें इतनी जर्जर हो चुकी हैं कि उसमें सीवरेज का पानी भी कई बार मिल जाता है, जिससे शहर में पीलिया जैसी बीमारी फैल चुकी है. बावजूद इसके देवेंद्र नगर जैसे इलाके में हुए पाइप लाइन से खिलवाड़ को साधारण घटना नहीं माना जा सकता. फिलहाल निगम प्रशासन ने वार्डवासियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था कर दी है. साथ ही पूरे मामले की जांच भी जारी है.

Intro:रायपुर


पाइप लाइन से निकल रहे यह काले ऑयल को देखकर देवेंद्र नगर के रहने वाले लोग हैरान रह गए आखिर उनके नल से काला गंदा तरल पदार्थ निकल रहा है वह आखिर है क्या

तत्काल इसकी शिकायत पार्षद निगम के अन्य अधिकारियों से की गई जांच जांच के लिए मौके पर पहुंचा दल भी इस घटना को देखकर अचरज में पड़ गया कि आखिर पानी सप्लाई की पाइप लाइन में ऑयल कहां से आ गया यह ऑयल देखने में जला हुआ नजर आता है आखिर यह पाइप लाइन में कैसे पहुंचा इसे या तो किसी की शरारत मारा जा रहा है या फिर सोची-समझी साजिश का हिस्सा आखिर इतने बड़े मात्रा में पाइप के अंदर काला तेल क्यों डाला गया क्या यह इलाके के लोगों को बीमार करने की साजिश थी या इस जले हुए तेल को एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंचाने के लिए इस पाइपलाइन का इस्तेमाल किया गया है जो भी हो यह जांच के बाद सामने आएगा फिलहाल इस इलाके के लोग इस तेल युक्त पानी को इस्तेमाल करने पर मजबूर थे

बाईट
सरोज पटेल
स्थानीय

इस वार्ड के पार्षद पार्षद ने जब इस पाइपलाइन को बीच से खुलवाया तो बड़े पैमाने पर जला हुआ तेल निकला यह आप खुद देख सकते हैं किस तरह जला हुआ तेल पाइपलाइन से निकल रहा है।
हालांकि निगम प्रशासन ने पेयजल के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर दी है लेकिन अभी भी यह गुत्थी नहीं सुलझी है आखिर नल में जला हुआ तेल कैसे पहुंचा

बाईट

पार्षद

विठ्ठल भाई पटेल
राजीवगांधी वार्ड क्रमांक 22

सफेद शर्ट में

बाईट

अपर आयुक्त
पुलक भट्टाचार्य

नीली शर्ट में


Body:रनसर रायपुर शहर के अंदर कई पाइप लाइनें इतनी जर्जर हो चुकी है कि उसमें सीवरेज का पानी भी कई बार मिल जाता है जिससे कई बार शहर में पीलिया जैसी बीमारी फैल चुकी है बावजूद इसके देवेंद्र नगर जैसे पॉश इलाके में हुए पाइप लाइन से खिलवाड़ को साधारण घटना नहीं माना जा सकता।।


सिद्धार्थ श्रीवासन
रायपुर



Conclusion:
Last Updated : Oct 23, 2019, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.