केशकाल: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी केशकाल के दौरे पर हैं. अपने केशकाल के दौरे पर पहुंची स्मृति ईरानी ने जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा की, वहीं हल्के फुल्के माहौल में कार्यकर्ताओं को चाय बनाकर पिलाई. केंद्रीय मंत्री के हाथों से चाय पीकर बीजेपी कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आए. स्मृति ईरानी ने चाय पर चर्चा के दौरान कार्यकर्ताओं को अपने अपने क्षेत्र में जाकर प्रचार करने को कहा है.
-
#WATCH | Chhattisgarh: Union Minister Smriti Irani prepares tea for party workers at the residence of a worker in Kondagaon, Bastar pic.twitter.com/ZPawL0UqCW
— ANI (@ANI) November 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Chhattisgarh: Union Minister Smriti Irani prepares tea for party workers at the residence of a worker in Kondagaon, Bastar pic.twitter.com/ZPawL0UqCW
— ANI (@ANI) November 5, 2023#WATCH | Chhattisgarh: Union Minister Smriti Irani prepares tea for party workers at the residence of a worker in Kondagaon, Bastar pic.twitter.com/ZPawL0UqCW
— ANI (@ANI) November 5, 2023
स्मृति ईरानी की चाय पर चर्चा: कोंडागांव के केशकाल में 7 नवंबर को मतदान होना है. मतदान से पहले बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं ने चुनावी प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में केशकाल के दौरे पर आईं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहले तो कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव तैयारियों की चर्चा की. चूंकि बीजेपी कार्यकर्ता लंबे वक्त से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं और आज शाम चुनाव प्रचार भी थमने वाला है. लिहाजा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं अपने हाथों से चाय बनाकर पिलाई. अपने बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री के हाथों से चाय पीकर कार्यकर्ता भी काफी खुश नजर आए. वहीं कार्यकर्ताओं को चाय पिलाने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोरबा के लिए रवाना हो गईं. कोरबा में भी स्मृति ईरानी की चुनावी सभा है.
आज शाम थम जाएगा चुनावी शोर: चुनाव प्रचार का शोर आज शाम बस्तर और दुर्ग संभाग की 20 सीटों पर थम जाएगा. चुनावी शोर थमने से पहले बीजेपी के आला नेता जहां छत्तीसगढ़ में प्रचार के लिए पूरी ताकत से जुटे हैं. तो वहीं कांग्रेस के दिग्गजों ने भी पहले चरण के मतदान से पहले चुनाव प्रचार में पूरा दम झोंक दिया है. चुनाव में जनता किस ओर जाएगा, जनता का क्या चुनावी मूड होगा, ये तो आने वाला वक्त बताएगा. लेकिन कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेताओं के दौरे से बस्तर का सियासी पारा चढ़ गया है.