रायपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव और नियंत्रण के लिए शासन-प्रशासन लगातार अपनी ओर से जरूरी कदम उठा रहा है. इसके लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से कचरा संग्रहण करने के लिए शहर के 38 जगहों पर स्टील के कंटेनर रखे जा रहे हैं. इस कंटेनर को स्मार्ट बिन नाम दिया गया है.
कंटेनर की रख-रखाव करने वाली कंपनी के कर्मचारी ने बताया कि सभी कंटेनर में एक सेंसर लगाया गया है. जो कि डिब्बो में भरे कचरे की जानकारी देता है. जिससे कर्मचारी को पता चलता है कि कंटेनर भर गया है.
स्मार्ट बिन को क्रेन के जरिये ऑपरेट किया जाता है. कंटेनर को क्रेन से उठाकर सीधे गाड़ी में डाल दिया जाता है. स्मार्ट बिन कंटेनर के इस्तेमाल से सफाई कर्मियों के हाथ लगाए बिना ही कचरे का निष्पादन हो जाता है.