ETV Bharat / state

GOOD NEWS: स्किल मैपिंग और हुनर से मिलेगा रोजगार, श्रम मंत्री ने की विशेष पहल

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ के मजदूरों के लिए अच्छी खबर है. नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया ने मजदूरों के हुनर के हिसाब से रोजगार दिलाने की दिशा में विशेष पहल की है.

Skill mapping and skill will provide employment
श्रम मंत्री ने अधिकारियों के साथ की चर्चा
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 5:45 PM IST

रायपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से मजदूर अपने घर लौटे रहे हैं. वहीं कुछ मजदूर दूसरे राज्यों से भी अपने घर वापस लौटे हैं. जिसके बाद नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया ने राज्य के मजदूरों को तोहफा दिया है. उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिक और प्रदेश के अन्य श्रमिकों के स्किल मैपिंग कर, उन्हें उनके हुनर के अनुरूप रोजगार दिलाने की दिशा में विशेष पहल की जाएगी.

डहरिया ने कहा कि श्रम विभाग के अंतर्गत श्रमिक कार्ड के लिए 90 दिन का काम करने की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है. जिससे अधिक से अधिक श्रमिकों का पंजीयन कर श्रमिकों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं फायदा मिल सके. मंत्री डहरिया ने सरगुजा और कोरिया जिले में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा के दौरान यह बात कही है.

पढ़ें- रायपुर: राजकुमार कॉलेज के अकाउंट से 49 लाख रुपए निकालने की कोशिश, केस दर्ज

कोरोना रिपोर्ट नहीं आने तक मजदूर क्वारेंटाइन सेंटर्स में रहें

डाॅ. डहरिया ने बैठक में क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में रह रहे प्रवासी श्रमिकों के लिए राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुरूप व्यवस्था करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी श्रमिकों की कोरोना टेस्ट के बाद जब, तक जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही रखा जाए. ताकि बाहर जाने पर किसी अन्य व्यक्ति में फैलने वाले संक्रमण से बचा जा सके. साथ ही ऐसे प्रवासी श्रमिक जिनका पंजीयन कार्ड नहीं बना है, उन्हें भी मनरेगा के तहत जाॅब कार्ड बनाकर काम दिया जाए. उन्होंने जिलों के आश्रम, छात्रावासों और स्कूलों में शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले सैनिटाइज करने सहित व्यवस्था दुरूस्थ करने के निर्देश दिए.

राजीव गांधी किसान न्याय योजना की ली जानकारी

शिव डहरिया ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को दी गई, पहली किश्त की राशि के संबंध में जानकारी हासिल की. अधिकारियों ने बताया कि शत-प्रतिशत किसानों के खातों में राशि जमा करा दी गई है. इस पर मंत्री डहरिया ने दोनों जिलों के अधिकारियों की सराहना की. बैठक में सोनहत के विधायक गुलाब कमरो, मनेन्द्रगढ़ के विधायक डाॅ. विनय जायसवाल और बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव मौजूद रहीं.

पढ़ें- प्रतापपुर रेड जोन घोषित, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आदेश

हितग्राहियों को जल्द पट्टा दिलाने के निर्देश

मंत्री डहरिया ने राजीव गांधी आश्रय योजना की जानकारी ली. उन्होंने पात्र हितग्राहियों को परीक्षण कर जल्द पट्टा प्रदान करने के निर्देश दिए. वहीं शहरी क्षेत्रों में झुग्गियों में बहुत सालों से कब्जा कर रहे हैं, ऐसे गरीब परिवारों को चिन्हांकित कर उन्हें पट्टा प्रदान करने, नियमितिकरण और व्यवस्थापन करने के निर्देश दिए.
डहरिया ने मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए ऐहतियात बरतने और दवाई की जरूरत के बारे में जानकारी ली. वहीं पौधरोपण का भी जायजा लिया, उन्होंने लोगों से अपील की है कि, ज्यादा से ज्यादा से पौधरोपण करें.

कार्यपालन अभियंता को नोटिस

शिव डहरिया ने कोरिया में बिजली विभाग से बिजली व्यवस्था के काम में लापरवाही बरतने पर कंपनी के कार्यपालन अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिया है. बैठक में सरगुजा और कोरिया जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला श्रमायुक्त, वनमंडलाधिकारी सहित अन्य विभागीय वरिष्ठ अधिकरी उपस्थित थे.

रायपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से मजदूर अपने घर लौटे रहे हैं. वहीं कुछ मजदूर दूसरे राज्यों से भी अपने घर वापस लौटे हैं. जिसके बाद नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया ने राज्य के मजदूरों को तोहफा दिया है. उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिक और प्रदेश के अन्य श्रमिकों के स्किल मैपिंग कर, उन्हें उनके हुनर के अनुरूप रोजगार दिलाने की दिशा में विशेष पहल की जाएगी.

डहरिया ने कहा कि श्रम विभाग के अंतर्गत श्रमिक कार्ड के लिए 90 दिन का काम करने की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है. जिससे अधिक से अधिक श्रमिकों का पंजीयन कर श्रमिकों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं फायदा मिल सके. मंत्री डहरिया ने सरगुजा और कोरिया जिले में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा के दौरान यह बात कही है.

पढ़ें- रायपुर: राजकुमार कॉलेज के अकाउंट से 49 लाख रुपए निकालने की कोशिश, केस दर्ज

कोरोना रिपोर्ट नहीं आने तक मजदूर क्वारेंटाइन सेंटर्स में रहें

डाॅ. डहरिया ने बैठक में क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में रह रहे प्रवासी श्रमिकों के लिए राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुरूप व्यवस्था करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी श्रमिकों की कोरोना टेस्ट के बाद जब, तक जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही रखा जाए. ताकि बाहर जाने पर किसी अन्य व्यक्ति में फैलने वाले संक्रमण से बचा जा सके. साथ ही ऐसे प्रवासी श्रमिक जिनका पंजीयन कार्ड नहीं बना है, उन्हें भी मनरेगा के तहत जाॅब कार्ड बनाकर काम दिया जाए. उन्होंने जिलों के आश्रम, छात्रावासों और स्कूलों में शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले सैनिटाइज करने सहित व्यवस्था दुरूस्थ करने के निर्देश दिए.

राजीव गांधी किसान न्याय योजना की ली जानकारी

शिव डहरिया ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को दी गई, पहली किश्त की राशि के संबंध में जानकारी हासिल की. अधिकारियों ने बताया कि शत-प्रतिशत किसानों के खातों में राशि जमा करा दी गई है. इस पर मंत्री डहरिया ने दोनों जिलों के अधिकारियों की सराहना की. बैठक में सोनहत के विधायक गुलाब कमरो, मनेन्द्रगढ़ के विधायक डाॅ. विनय जायसवाल और बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव मौजूद रहीं.

पढ़ें- प्रतापपुर रेड जोन घोषित, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आदेश

हितग्राहियों को जल्द पट्टा दिलाने के निर्देश

मंत्री डहरिया ने राजीव गांधी आश्रय योजना की जानकारी ली. उन्होंने पात्र हितग्राहियों को परीक्षण कर जल्द पट्टा प्रदान करने के निर्देश दिए. वहीं शहरी क्षेत्रों में झुग्गियों में बहुत सालों से कब्जा कर रहे हैं, ऐसे गरीब परिवारों को चिन्हांकित कर उन्हें पट्टा प्रदान करने, नियमितिकरण और व्यवस्थापन करने के निर्देश दिए.
डहरिया ने मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए ऐहतियात बरतने और दवाई की जरूरत के बारे में जानकारी ली. वहीं पौधरोपण का भी जायजा लिया, उन्होंने लोगों से अपील की है कि, ज्यादा से ज्यादा से पौधरोपण करें.

कार्यपालन अभियंता को नोटिस

शिव डहरिया ने कोरिया में बिजली विभाग से बिजली व्यवस्था के काम में लापरवाही बरतने पर कंपनी के कार्यपालन अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिया है. बैठक में सरगुजा और कोरिया जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला श्रमायुक्त, वनमंडलाधिकारी सहित अन्य विभागीय वरिष्ठ अधिकरी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.