रायपुर: राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद इलाके में नरकंकाल मिलने से (skeleton found in Raipur) सनसनी फैल गई. मंदिर हसौद के उमरिया में मयूर स्कूल के पीछे तालाब से यह नरकंकाल मिला है. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस पहुंची और जांच ( Raipur police engaged in investigation) में जुट गई है. नरकंकाल मिलने की खबर लगते ही इलाके में लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. पुलिस के जवानों ने उस स्थान को घेर लिया है, जहां से यह नरकंकाल बरामद हुआ है.
मौके से कीटनाशक और शराब की बोतल जब्त
उमरिया के मयूर स्कूल के पास जहां से नरकंकाल मिला है. वहां से शराब की खाली बोतलें, पानी पाउच, डिस्पोजल और कीटनाशक बरामद किया गया है. इस बात की जानकारी मंदिर हसौद थाना प्रभारी वीरेंद्र चंद्रा ने दी है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस के मुताबिक यह नरकंकाल युवक का है. जो कि छह महीने पुराना बताया जा रहा
उमरिया इलाके में भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात
राजधानी रायपुर में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है. यहां आए दिन मर्डर और रेप जैसी घटनाएं होती है. हाल के दिनों में चाकूबाजी की घटनाएं भी बढ़ी है. ऐसे में रायपुर के उमरिया इलाके से नरकंकाल मिलना एक बार फिर अपराध की घटनाओं में इजाफे को बताता है. हत्या के अलावा पुलिस इस मामले को सुसाइड के एंगल से भी देख रही है. इसके साथ ही गुमशुदा लोगों की सभी थानों से जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस इस केस में हर एंगल से जांच कर रही है.