ETV Bharat / state

लेट नाइट पार्टी में लड़के-लड़कियों के बीच जमकर चले थे लात-घूंसे, 2 लड़कियां सहित 6 लोग गिरफ्तार - लेट नाइट पार्टी में लड़के लड़कियों के बीच जमकर चले थे लात घूंसे

वीआईपी रोड स्थित होटल के बाहर 4 जून की रात दो पक्षों में झगड़ा हुआ था, जिसमें पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद चार युवक और 2 युवतियां को हिरासत में लिया है. इनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है.

youth arrested
युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 4:37 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में वीआईपी रोड स्थित एक होटल के सामने युवक-युवती के बीच चले लात घूंसे का वायरल वीडियो सामने आया था. इसके बाद पुलिस ने दो युवती और 4 युवकों समेत कुल 6 लोगों को हिरासत में लिया है. जानकारी के मुताबिक तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित एक होटल के बाहर रविवार की रात मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लड़के-लड़कियां आपस में लड़ते हुए दिखाई दे रहे थे. इस पर पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर धारा 160 के तहत केस दर्ज किया था. जिसके बाद आरोपियों की तलाश की जा रही थी.

रायपुर पुलिस

यह भी पढ़ें: हसदेव अरण्य बचाओ आंदोलन पर सिंहदेव के साथ हुए सीएम बघेल, दिया बड़ा बयान

कैसे हुई घटना: मारपीट के वायरल वीडियो की जांच में पुलिस को पता चला था कि 4 जून की रात दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. एक पक्ष में 10 युवतियां थी. इनमें से एक युवती का बर्थडे मनाने के लिए लड़कियां होटल में आई थी. दूसरे पक्ष में पांच युवक थे. वे डिनर के लिए वीआईपी रोड स्थित होटल गए थे. डिनर करने के बाद लड़कियां बाहर निकलकर ओला कैब का इंतजार कर रही थी. उसी दौरान दूसरे पक्ष के युवक बाहर निकले. आपस में छींटाकशी होने पर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ. इसके बाद दोनों पक्ष के लोग अपने-अपने घर चले गए थे. वायरल वीडियो से उनकी पहचान की गई. पुलिस ने सोमवार की देर शाम दोनों पक्षों को बुलाकर हिरासत में लिया है.

भेजे गए जेल: थाने से मिली जानकारी के मुताबिक एक पक्ष से नामजद चार युवकों में बिरगांव के अविनाश, शुभम कलार, इमरान रिजवी और मौदहापारा के अब्दुल रहीम शामिल हैं. इन सभी को गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया. घटना में शामिल एक अन्य युवक की भी पहचान हो गई है. उसकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकती है. दूसरे पक्ष से गिरफ्तार युवतियों में वृंदावन सोसायटी मोवा की नीमा, डोमा, तामांग और ज्योति माला राय शामिल है.

वीआईपी रोड में देर रात तक चलती पार्टी: राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड पर ढेर सारे होटल और क्लब हैं. यहां पहले भी मारपीट की घटनाएं सामने आ चुकी है. कोरोना काल में लॉक डाउन के दौरान यहां स्थित एक क्लब में पार्टी के दौरान गोली भी चली थी. इसके बाद भी पुलिस होटलों को बंद कराने में नाकामयाब है. देर रात तक इन क्लबों में युवक-युवतियों का जमावड़ा लगा रहता है, जहां जमकर जाम छलकाए जाते हैं, लेकिन पुलिस की गश्त इन इलाकों से नदारद रहती हैं.

क्या कहते हैं अधिकारी: रायपुर एडिशनल एसपी आकाश राव गिरिपुंजे ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच पड़ताल के बाद कुछ युवक और युवतियों को हिरासत में लिया गया है. जिनके ऊपर तेलीबांधा थाने में कार्रवाई भी की जा रही है.

रायपुर: राजधानी रायपुर में वीआईपी रोड स्थित एक होटल के सामने युवक-युवती के बीच चले लात घूंसे का वायरल वीडियो सामने आया था. इसके बाद पुलिस ने दो युवती और 4 युवकों समेत कुल 6 लोगों को हिरासत में लिया है. जानकारी के मुताबिक तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित एक होटल के बाहर रविवार की रात मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लड़के-लड़कियां आपस में लड़ते हुए दिखाई दे रहे थे. इस पर पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर धारा 160 के तहत केस दर्ज किया था. जिसके बाद आरोपियों की तलाश की जा रही थी.

रायपुर पुलिस

यह भी पढ़ें: हसदेव अरण्य बचाओ आंदोलन पर सिंहदेव के साथ हुए सीएम बघेल, दिया बड़ा बयान

कैसे हुई घटना: मारपीट के वायरल वीडियो की जांच में पुलिस को पता चला था कि 4 जून की रात दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. एक पक्ष में 10 युवतियां थी. इनमें से एक युवती का बर्थडे मनाने के लिए लड़कियां होटल में आई थी. दूसरे पक्ष में पांच युवक थे. वे डिनर के लिए वीआईपी रोड स्थित होटल गए थे. डिनर करने के बाद लड़कियां बाहर निकलकर ओला कैब का इंतजार कर रही थी. उसी दौरान दूसरे पक्ष के युवक बाहर निकले. आपस में छींटाकशी होने पर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ. इसके बाद दोनों पक्ष के लोग अपने-अपने घर चले गए थे. वायरल वीडियो से उनकी पहचान की गई. पुलिस ने सोमवार की देर शाम दोनों पक्षों को बुलाकर हिरासत में लिया है.

भेजे गए जेल: थाने से मिली जानकारी के मुताबिक एक पक्ष से नामजद चार युवकों में बिरगांव के अविनाश, शुभम कलार, इमरान रिजवी और मौदहापारा के अब्दुल रहीम शामिल हैं. इन सभी को गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया. घटना में शामिल एक अन्य युवक की भी पहचान हो गई है. उसकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकती है. दूसरे पक्ष से गिरफ्तार युवतियों में वृंदावन सोसायटी मोवा की नीमा, डोमा, तामांग और ज्योति माला राय शामिल है.

वीआईपी रोड में देर रात तक चलती पार्टी: राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड पर ढेर सारे होटल और क्लब हैं. यहां पहले भी मारपीट की घटनाएं सामने आ चुकी है. कोरोना काल में लॉक डाउन के दौरान यहां स्थित एक क्लब में पार्टी के दौरान गोली भी चली थी. इसके बाद भी पुलिस होटलों को बंद कराने में नाकामयाब है. देर रात तक इन क्लबों में युवक-युवतियों का जमावड़ा लगा रहता है, जहां जमकर जाम छलकाए जाते हैं, लेकिन पुलिस की गश्त इन इलाकों से नदारद रहती हैं.

क्या कहते हैं अधिकारी: रायपुर एडिशनल एसपी आकाश राव गिरिपुंजे ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच पड़ताल के बाद कुछ युवक और युवतियों को हिरासत में लिया गया है. जिनके ऊपर तेलीबांधा थाने में कार्रवाई भी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.