रायपुरः प्रदेश में अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अपराधी नए-नए तरीकों से अपराधिक मामलों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र में आया है. जहां टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल और दूसरे किरदार से मिलाने का झांसा देकर 6 लाख रुपये की ठगी की है.
साइबर अपराध समेत कई तरह की क्राइम की घटनाएं बढ़ती जा रही है. जिसको लेकर पुलिस भी लोगों को जागरूक कर रही है. लेकिन अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों के साथ ठगी कर ले रहे हैं. वहीं एक टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी ने एक व्यक्ति को अपने झासे में ले लिया. उसने जेठालाल और अंगूरी भाभी से मिलाने के नाम पर व्यक्ति को चूना लगा दिया.
एक्टर से मिलाने के नाम पर ठगी
खमतराई थाना पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों पहले अलग-अलग जगहों पर यात्रा करने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया था. पूरे मामले में पीड़ित की शिकायत पर आरोपी रोहित वाजपेई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही थी. मामले के 1 सप्ताह बाद पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई.
कवर्धा: नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित ने किया खुलासा
शिकायत के बाद पुलिस ने ट्रैवल्स के पार्टनर और उसके मकान मालिक पी शेखर को भी हिरासत में ले लिया है. साथ ही उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है.