ETV Bharat / state

रायपुर: चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 नाबालिग सहित 6 आरोपी गिरफ्तार - छत्तीसगढ़ न्यूज

रायपुर पुलिस ने चोरी करने वाले तीन नाबालिगों सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी किए सोने-चांदी के जेवरात, एक लैपटॉप और 7 मोबाइल फोन सहित 1 लाख 32 हजार रुपये भी बरामद किए हैं.

six accused arrested in theft case in raipur
चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 9:02 PM IST

रायपुर: राजधानी के माना थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी का रायपुर पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने क्षेत्र में चोरी करने वाले तीन नाबालिगों सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने सोने-चांदी के जेवरात, एक लैपटॉप और 7 मोबाइल फोन सहित 1 लाख 32 हजार रुपये भी बरामद किए हैं.

पुलिस के मुताबिक सभी आरोपियों ने माना थाना अंतर्गत अलग-अलग जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद रायपुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाशी के लिए टीम का गठन किया था. पुलिस विभाग की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए मुखबिर भी लगाया था. इसके साथ ही सीसीटीवी के फुटेज खंगाले गए और पुराने आरोपियों के ठिकानों पर भी दबिश दी गई थी.

आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम को घटना में शामिल आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली थी. इसी जानकारी की मदद से टीम द्वारा आरोपी लोकनाथ, चन्द्रहास, विनय और 3 अपचारी बालकों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने चोरी की वारदात में शामिल होने की बात मानी. पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

रायपुर: राजधानी के माना थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी का रायपुर पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने क्षेत्र में चोरी करने वाले तीन नाबालिगों सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने सोने-चांदी के जेवरात, एक लैपटॉप और 7 मोबाइल फोन सहित 1 लाख 32 हजार रुपये भी बरामद किए हैं.

पुलिस के मुताबिक सभी आरोपियों ने माना थाना अंतर्गत अलग-अलग जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद रायपुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाशी के लिए टीम का गठन किया था. पुलिस विभाग की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए मुखबिर भी लगाया था. इसके साथ ही सीसीटीवी के फुटेज खंगाले गए और पुराने आरोपियों के ठिकानों पर भी दबिश दी गई थी.

आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम को घटना में शामिल आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली थी. इसी जानकारी की मदद से टीम द्वारा आरोपी लोकनाथ, चन्द्रहास, विनय और 3 अपचारी बालकों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने चोरी की वारदात में शामिल होने की बात मानी. पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.