रायपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब तक प्रदेश में 6 लाख 67 हजार 446 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से अब तक 5 लाख 38 हजार 558 लोग रिकवर हुए हैं. लेकिन इसी बीच अब राज्य में कोरोना से हर रोज 200 से ज्यादा लोगों की मौतें हो रही है. छत्तीसगढ़ में कोविड केयर सेंटर की बात की जाए तो इस वक्त 129 कोविड केयर सेंटर हैं. इन सेंटरों में बेड की संख्या 14 हजार 524 है. इसमें ऑक्सीजन सपोर्ट वाले बेड की संख्या 2 हजार 975 है. जिसमें मंगलवार सुबह 1 हजार 194 बेड खाली हुए हैं.
प्रदेश में टोटल 129 कोविड केयर सेंटर हैं, जिसमें:
- टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड की संख्या: 14 हजार 524
- ऑक्सीजन सपोर्ट वाले बिस्तरों की संख्या: 2 हजार 975
- खाली बेड की संख्या: 1 हजार 194
- बिना ऑक्सीजन सपोर्ट वाले बिस्तरों की संख्या: 11 हजार 461
- बिना ऑक्सीजन सपोर्ट के खाली बेड की संख्या: 7 हजार 552
- टोटल हाई डिपेंडेंसी यूनिट (HDU) बेड: 35
- खाली एचडीयू बेड: 14
- टोटल ICU बेड: 53
- खाली ICU बेड: 16
- टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर: 27
- खाली वेंटिलेटर: 13
- उपलब्ध बिस्तरों की संख्या: 8 हजार 776
बेमेतरा जिले में ITI छात्रावास को बनाया कोविड केयर सेंटर
रायपुर में 12 कोविड केयर सेंटर हैं. जिसमें:
- टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड: 1 हजार 799 है
- नंबर ऑफ बेड विथ ऑक्सीजन सपोर्ट: 846
- ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ खाली बेड: 374
- बिना ऑक्सीजन सपोर्ट के बिस्तरों की संख्या: 948
- खाली बेड विदाउट ऑक्सीजन सपोर्ट: 751
- टोटल बेड उपलब्ध: 1 हजार 100
रेलवे हॉस्पिटल में बिस्तरों की संख्या:
- टोटल ICU बेड: 5
- खाली ICU बेड: 0
- वेंटिलेटर: 3
- खाली वेंटिलेटर: 0
छत्तीसगढ़ में अब तक 7 हजार 536 लोग कोरोना से अपनी जान गवां चुके हैं. पिछले 15 दिनों से प्रदेश में रोजाना 15 हजार के आसपास लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं.
लॉकडाउन के बाद प्रदेश में धीमा हुआ टीकाकरण
प्रदेश में अब तक 53 लाख 19 हजार से ज्यादा लोगों को टीका लग चुका है. प्रदेश में 1 अप्रैल को 2 लाख 34 हजार टीके लगे थे. वहीं 2 अप्रैल को प्रदेश में सबसे ज्यादा 3 लाख 36 हजार लोगों को टीका लगाया गया. लेकिन लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे टीकाकरण की स्पीड कम होते चली गई. पिछले 10 दिनों में रोजाना सिर्फ 80 हजार टीके ही लगाए जा रहे हैं.