रायपुर: मंगलवार को सीएम हाउस में हुई कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. इनमें से सबसे खास फैसला शिक्षाकर्मियों के संविलियन पर लिया गया है. भूपेश कैबिनेट ने प्रदेश के हजारों शिक्षकों का संविलियन करने का फैसला लिया है. इस घोषणा के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया है.
शिक्षा विभाग के कर्मचारी होंगे सभी शिक्षक
भूपेश कैबिनेट ने मंगलवार को प्रदेश के 16 हजार 278 शिक्षकों के संविलियन का फैसला लिया है. 1 नवंबर 2020 से ये सभी शिक्षक स्कूल शिक्षा विभाग के कर्मचारी हो जाएंगे. इसे लेकर सिंहदेव ने ट्वीट कर सीएम भूपेश बघेल का आभार जताया है. सिंहदेव ने ट्वीट में लिखा है कि 'लंबे समय से प्रतीक्षारत शिक्षाकर्मियों के संविलियन को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कैबिनेट के मेरे सभी साथियों को धन्यवाद. कांग्रेस जन घोषणापत्र के इस महत्वपूर्ण बिंदु को पूरा कर शिक्षाकर्मियों के उत्थान की मेरी और सभी कांग्रेसजनों की भावना को साकार किया है.'
सिंहदेव का ट्वीट-
-
लंबे समय से प्रतीक्षारत शिक्षाकर्मियों के संविलियन को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghelजी व कैबिनेट के मेरे सभी साथियों को धन्यवाद।कांग्रेस जन-घोषणापत्र के इस महत्वपूर्ण बिंदु को पूरा कर शिक्षाकर्मियों के उत्थान की मेरी और सभी कांग्रेसजनों की भावना को साकार किया है pic.twitter.com/RYdihpGfUr
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) July 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">लंबे समय से प्रतीक्षारत शिक्षाकर्मियों के संविलियन को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghelजी व कैबिनेट के मेरे सभी साथियों को धन्यवाद।कांग्रेस जन-घोषणापत्र के इस महत्वपूर्ण बिंदु को पूरा कर शिक्षाकर्मियों के उत्थान की मेरी और सभी कांग्रेसजनों की भावना को साकार किया है pic.twitter.com/RYdihpGfUr
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) July 14, 2020लंबे समय से प्रतीक्षारत शिक्षाकर्मियों के संविलियन को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghelजी व कैबिनेट के मेरे सभी साथियों को धन्यवाद।कांग्रेस जन-घोषणापत्र के इस महत्वपूर्ण बिंदु को पूरा कर शिक्षाकर्मियों के उत्थान की मेरी और सभी कांग्रेसजनों की भावना को साकार किया है pic.twitter.com/RYdihpGfUr
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) July 14, 2020
घोषणा पत्र का अहम बिंदु
बता दें कि कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में शिक्षाकर्मियों का संविलियन एक अहम वादा था, जो कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा के अपने घोषणा पत्र में किया था. जन घोषणा पत्र बनाने के लिए तब के नेता प्रतिपक्ष और वर्तमान में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सभी वर्गों से मुलाकात की थी. सभी की मांगें सुनी थीं. उसी के आधार पर घोषणा पत्र तैयार किया गया था. उसमें संविलियन भी एक अहम मांग थी.
कोरोना काल में शिक्षाकर्मियों को तोहफा, 16 हजार 278 शिक्षकों का होगा संविलियन
शिक्षकों में खुशी का माहौल
बता दें कि दो साल और उससे ज्यादा की सेवा अवधि पूरी करने वाले पंचायत और नगरीय निकाय संवर्ग के शिक्षकों का संविलियन 1 नवंबर 2020 से स्कूल शिक्षा विभाग में किए जाने का अनुमोदन किया गया. इस फैसले के बाद से सभी शिक्षाकर्मियों में खुशी का माहौल है.