रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दूसरा बजट पेश किया है. ये बजट शिक्षाकर्मियों के लिए राहत लेकर आया है. मुख्यमंत्री के इस तोहफे के लिए शिक्षाकर्मियों ने उन्हें धन्यवाद दिया है. भूपेश सरकार के बजट में 16 हजार शिक्षाकर्मियों में से 2 वर्ष पूरा कर चुके शिक्षाकर्मियों को संविलियन देने का प्रावधान है.
सरकार के इस फैसले से शिक्षाकर्मी बेहद खुश नजर आ रहे हैं. शिक्षाकर्मियों के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने ETV भारत को बताया कि 'लंबे समय से चली आ रही ये लड़ाई अब खत्म हो गई है. सरकार ने शिक्षाकर्मियों की मांग सुनी है. ये तीसरी बार है जब शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया जा रहा है. सरकार हमारी मांगे सुन रही है इसके लिए हम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद करते है.'