ETV Bharat / state

Siddha Peeth Maa Mahamaya : मां महामाया के दर्शन मात्र से पूरी होती है भक्तों की हर मनोकामना - महामाया मंदिर ट्रस्ट सदस्य विजय कुमार झा

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सिद्ध पीठ मां महामाया का मंदिर है. मां के मंदिर में मत्था टेकने से भक्तों की सभी मनोकामना पूरी होती है. यहां नवरात्रि में 9 दिनों तक विशेष पूजा होती है. कुंवारी कन्या के हाथों दीप प्रज्ज्वलित कराया जाता है. मान्यता है कि माताजी स्वयं कुंवारी कन्या के रूप में आकर दीप प्रज्ज्वलित करती हैं.

mahamaya navratri pujan
सिद्ध पीठ मां महामाया की नवरात्रि में 9 दिनों तक होती है विशेष पूजा
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 6:08 AM IST

Updated : Feb 27, 2023, 12:28 PM IST

सिद्ध पीठ मां महामाया की नवरात्रि में 9 दिनों तक होती है विशेष पूजा

रायपुर :रायपुर का सिद्धपीठ मां महामाया मंदिर ऐतिहासिक है. यहां नवरात्रि में देवी के नौ रूपों की विशेष पूजा होती है. 1500 साल पहले कलचुरी काल में मंदिर बनाया गया था. मां महामाया कलचुरी राजाओं की कुलदेवी हैं. यह मंदिर तंत्र विद्या के आधार पर बनाया गया है. राजाओं ने तंत्र मंत्र की सिद्धि के लिए ही यह मंदिर बनवाया था.

मां के नौ रुपों की पूजा की जाती है: महामाया मंदिर ट्रस्ट सदस्य विजय कुमार झा ने बताया कि, "नवरात्रि के 9 दिनों तक देवी मां का विशेष श्रृंगार होता है. देवी के नौ रूपों की विधि विधान से पूजा होती है. नवरात्रि के समय मंदिर में भक्तों की भीड़ हजारों की तादाद में होती है. भक्तों के साथ ही यहां दीप प्रज्ज्वलित करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी लगातार बढ़ रही है."

पहली ज्योति कुंवारी कन्या प्रज्वलित करती है : यहां बरसों पुरानी परंपरा है कि नवरात्र के समय कुंवारी कन्या के हाथ से दीप प्रज्ज्वलित कराया जाता है. ऐसी मान्यता है कि मां महामाय खुद कुंवारी कन्या के रूप में आकर दीप प्रज्ज्वलित करती हैं. यहां नवरात्रि में विशेष पूजा होती है. पंचमी और अष्टमी के दिन माता का विशेष श्रृंगार किया जाता है. पंचमी और अष्टमी पर विशेष पूजा भी होती है. अष्टमी को निशा पूजा भी होती है. मां का नवरात्रि के समय प्रतिदिन दिन में तीन बार श्रृंगार किया जाता है.

यह भी पढ़ें : Chaitra Navratri 2023 : अगले महीने हैं चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व, जानिए कितने दिनों का होगा त्योहार

भक्तों की होती है मन्नतें पूरी : मां महामाया मंदिर में लाल कपड़े में नारियल बांधकर भक्त अपनी मनोकामना पूरी होने का आशीर्वाद मांगते हैं. मां महामाया के दरबार से कोई भी भक्त खाली हाथ नहीं लौटता है. मां महामाया सभी भक्तों की मनोकामना पूरी करती हैं. मां महामाया काली स्वरूपा सिद्ध देवी हैं. यहां महाकाली, महालक्ष्मी, महासरस्वती, काल भैरव और लाल भैरव की एक साथ पूजा आराधना की जाती है .

सिद्ध पीठ मां महामाया की नवरात्रि में 9 दिनों तक होती है विशेष पूजा

रायपुर :रायपुर का सिद्धपीठ मां महामाया मंदिर ऐतिहासिक है. यहां नवरात्रि में देवी के नौ रूपों की विशेष पूजा होती है. 1500 साल पहले कलचुरी काल में मंदिर बनाया गया था. मां महामाया कलचुरी राजाओं की कुलदेवी हैं. यह मंदिर तंत्र विद्या के आधार पर बनाया गया है. राजाओं ने तंत्र मंत्र की सिद्धि के लिए ही यह मंदिर बनवाया था.

मां के नौ रुपों की पूजा की जाती है: महामाया मंदिर ट्रस्ट सदस्य विजय कुमार झा ने बताया कि, "नवरात्रि के 9 दिनों तक देवी मां का विशेष श्रृंगार होता है. देवी के नौ रूपों की विधि विधान से पूजा होती है. नवरात्रि के समय मंदिर में भक्तों की भीड़ हजारों की तादाद में होती है. भक्तों के साथ ही यहां दीप प्रज्ज्वलित करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी लगातार बढ़ रही है."

पहली ज्योति कुंवारी कन्या प्रज्वलित करती है : यहां बरसों पुरानी परंपरा है कि नवरात्र के समय कुंवारी कन्या के हाथ से दीप प्रज्ज्वलित कराया जाता है. ऐसी मान्यता है कि मां महामाय खुद कुंवारी कन्या के रूप में आकर दीप प्रज्ज्वलित करती हैं. यहां नवरात्रि में विशेष पूजा होती है. पंचमी और अष्टमी के दिन माता का विशेष श्रृंगार किया जाता है. पंचमी और अष्टमी पर विशेष पूजा भी होती है. अष्टमी को निशा पूजा भी होती है. मां का नवरात्रि के समय प्रतिदिन दिन में तीन बार श्रृंगार किया जाता है.

यह भी पढ़ें : Chaitra Navratri 2023 : अगले महीने हैं चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व, जानिए कितने दिनों का होगा त्योहार

भक्तों की होती है मन्नतें पूरी : मां महामाया मंदिर में लाल कपड़े में नारियल बांधकर भक्त अपनी मनोकामना पूरी होने का आशीर्वाद मांगते हैं. मां महामाया के दरबार से कोई भी भक्त खाली हाथ नहीं लौटता है. मां महामाया सभी भक्तों की मनोकामना पूरी करती हैं. मां महामाया काली स्वरूपा सिद्ध देवी हैं. यहां महाकाली, महालक्ष्मी, महासरस्वती, काल भैरव और लाल भैरव की एक साथ पूजा आराधना की जाती है .

Last Updated : Feb 27, 2023, 12:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.