ETV Bharat / state

Chhattisgarh Police Promotion 2022: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पुलिस अफसरों को मिला तोहफा, 78 एसआई बने टीआई

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के अफसरों को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पुलिसकर्मियों को प्रमोशन का तोहफा मिला है. पुलिस विभाग में तैनात 78 एसआई टीआई बने हैं. ज्यादातर एसआई नक्सली एरिया में तैनात रहे हैं.

Chhattisgarh Police Headquarters
छत्तीसगढ़ पुलिस हेडक्वार्टर
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 8:01 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के अफसरों को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर प्रमोशन का तोहफा मिला है. पुलिस विभाग में पदस्थ 78 उप निरीक्षकों को निरीक्षक बनाया गया है. यह आदेश डीजीपी अशोक जुनेजा ने जारी है. गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले अफसरों को प्रमोशन की सौगात मिलने से उनके चेहरे में खुशी की लहर छा गई है. बता दें कि ये जवान लंबे समय से प्रमोशन की आस लगाए बैठे थे. इनमें से कुछ अफसर रिटायरमेंट की उम्र में पहुंच गए थे. ऐसे में उनके लिए बड़ी सौगात मानी जा रही है.

यह भी पढ़ें: CG Police personnel honored on Republic Day: 20 पुलिस अफसरों और जवानों को गणतंत्र दिवस पर मिलेगा मेडल

नक्सल प्रभावित इलाकों से ज्यादा अफसर
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या डीजीपी अशोक जुनेजा द्वारा आदेश जारी किए गए. आदेश के मुताबिक, जिन पुलिस अफसरों को प्रमोशन की सौगात दी गई है. उनमें ज्यादातर अफसर नक्सल प्रभावित इलाकों में लंबे समय से तैनात रहे हैं. इसके अलावा रायपुर से महज दो एसआई को टीआई बनाया गया है. सबसे ज्यादा बस्तर, सुकमा, नारायणपुर, कांकेर, बीजापुर, कोंडागांव जिले के जवानों के नाम प्रमोशन की सूची में शामिल हैं. वहीं, जिन पुलिसकर्मियों को प्रमोशन दिया गया है. उनकी पोस्टिंग को यथावत रखा गया है. उनकी नई पोस्टिंग की सूची आगामी दिनों में जारी की जा सकती है.


जिन अफसरों पर आपराधिक मामले, उनकी मांगी गई सूची
छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा द्वारा जारी प्रमोशन आदेश में जिन उप निरीक्षकों को निरीक्षक बनाया गया है. यदि उनके ऊपर किसी तरह का कोई विभागीय जांच या अपराधिक प्रकरण लंबित हो तो ऐसी स्थिति में पदोन्नति पर आमद न लेकर उनका प्रकरण प्राथमिकता के आधार पर पुलिस मुख्यालय प्रेषित करने के भी निर्देश दिए हैं.

रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के अफसरों को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर प्रमोशन का तोहफा मिला है. पुलिस विभाग में पदस्थ 78 उप निरीक्षकों को निरीक्षक बनाया गया है. यह आदेश डीजीपी अशोक जुनेजा ने जारी है. गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले अफसरों को प्रमोशन की सौगात मिलने से उनके चेहरे में खुशी की लहर छा गई है. बता दें कि ये जवान लंबे समय से प्रमोशन की आस लगाए बैठे थे. इनमें से कुछ अफसर रिटायरमेंट की उम्र में पहुंच गए थे. ऐसे में उनके लिए बड़ी सौगात मानी जा रही है.

यह भी पढ़ें: CG Police personnel honored on Republic Day: 20 पुलिस अफसरों और जवानों को गणतंत्र दिवस पर मिलेगा मेडल

नक्सल प्रभावित इलाकों से ज्यादा अफसर
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या डीजीपी अशोक जुनेजा द्वारा आदेश जारी किए गए. आदेश के मुताबिक, जिन पुलिस अफसरों को प्रमोशन की सौगात दी गई है. उनमें ज्यादातर अफसर नक्सल प्रभावित इलाकों में लंबे समय से तैनात रहे हैं. इसके अलावा रायपुर से महज दो एसआई को टीआई बनाया गया है. सबसे ज्यादा बस्तर, सुकमा, नारायणपुर, कांकेर, बीजापुर, कोंडागांव जिले के जवानों के नाम प्रमोशन की सूची में शामिल हैं. वहीं, जिन पुलिसकर्मियों को प्रमोशन दिया गया है. उनकी पोस्टिंग को यथावत रखा गया है. उनकी नई पोस्टिंग की सूची आगामी दिनों में जारी की जा सकती है.


जिन अफसरों पर आपराधिक मामले, उनकी मांगी गई सूची
छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा द्वारा जारी प्रमोशन आदेश में जिन उप निरीक्षकों को निरीक्षक बनाया गया है. यदि उनके ऊपर किसी तरह का कोई विभागीय जांच या अपराधिक प्रकरण लंबित हो तो ऐसी स्थिति में पदोन्नति पर आमद न लेकर उनका प्रकरण प्राथमिकता के आधार पर पुलिस मुख्यालय प्रेषित करने के भी निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.