ETV Bharat / state

शुक्र का राशि परिवर्तन: शुक्र ग्रह की चाल का आपकी राशि में क्या पड़ेगा असर, इन जातकों की बदलेगी किस्मत !

venus enters libra 2023 शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन हो रहा है. शुक्र ग्रह 30 नवंबर को तुला राशि में प्रवेश करेंगे. इसका आपकी राशि पर क्या असर पड़ेगा, आइए जानते हैं. change of Venus on your zodiac sign

venus enters libra 2023
शुक्र का राशि परिवर्तन
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 28, 2023, 8:30 PM IST

शुक्र का राशि परिवर्तन

रायपुर: हमारे जीवन में हर ग्रह का खास महत्व है. ग्रह परिवर्तन का राशि पर असर पड़ता है. इस बार 30 नवंबर को शुक्र ग्रह तुला राशि में प्रवेश कर रहे हैं. शुक्र के राशि परिवर्तन से आपकी राशि चाल भी प्रभावित होगी.शुक्र ग्रह के राशि परिवर्तन से पहले यह जान लेते हैं कि इस ग्रह का ज्योतिष शास्त्र में कितना महत्व है. shukra rashi parivartan

सुख प्रदान करने वाला ग्रह है शुक्र: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को सुख कारक और शुभदायक ग्रह माना गया है. कुंडली में शुक्र के मजबूत होने से व्यक्ति को जीवन में हर तरह का सुख मिलता है. शुक्र के कमजोर होने से व्यक्ति को जीवन में कई तरह की कठिनाई और दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. शुक्र इस समय कन्या राशि में है और यह 30 नवंबर को तुला राशि में प्रवेश करेंगे. ऐसे में शुक्र के तुला राशि में प्रवेश करने के प्रभावों को लेकर ईटीवी भारत ने ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी से खास बातचीत की है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?

  1. मेष राशि: मेष राशि वाले जातकों के लिए शुक्र सातवें स्थान पर रहेंगे. दोस्तों के साथ काफी अच्छा समय रहने वाला है. मेष राशि वाले जातकों के लिए शुक्र का परिवर्तन फायदेमंद होगा.
  2. वृषभ राशि: वृषभ राशि वालों की बात की जाए तो शुक्र छठे स्थान पर रहेंगे. यह परिवर्तन, ऋण, रोग, नुकसान और शत्रुता जैसी चीजों को बढ़ा सकता है. शुक्र छठे और आठवें स्थान पर अच्छा फल देता है.
  3. मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जातकों के लिए शुक्र पांचवे स्थान पर होंगे. मिथुन राशि वाले जातकों के लाइफ में थोड़ा सी उठा पटक के साथ ही संतान को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है.
  4. कर्क राशि: कर्क राशि में शुक्र चौथे स्थान पर रहेंगे. यह सामाजिक प्रतिष्ठा दिलाएगा, परिवार के लिए थोड़ी चिंता हो सकती है. दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से काफी फायदा होगा.
  5. सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातकों के लिए शुक्र तीसरे स्थान पर होंगे. थोड़ी एंजायटी या इनसिक्योरिटी दे सकते हैं. थोड़े सावधान रहकर एंजाइटी के लिए वर्कआउट करें. माता के मंदिर में जाकर घी का दान करें तो फायदा होगा.
  6. कन्या राशि: कन्या राशि में शुक्र दूसरे स्थान पर रहेंगे. संपत्ति का योग बनेगा, कुछ नई चीजों का प्रारंभ सुकून देगा. आय के नए रास्ते खुल सकते हैं.
  7. तुला राशि: मेटाबॉलिक प्रॉब्लम हो सकती है. शारीरिक कष्ट हो सकता है, काम को लेकर थोड़ा तनाव हो सकता है. कमाई को लेकर थोड़ी परेशानी हो सकती है.
  8. वृश्चिक राशि: 12 वें स्थान पर शुक्र रहेंगे, खर्च बढ़ने की संभावना है. लाइफ पार्टनर की सेहत थोड़ी सी बिगड़ सकती है. वृश्चिक राशि वाले जातकों को थोड़ा संभलकर रहने की आवश्यकता है.
  9. धनु राशि: धनु राशि में शुक्र 11वें स्थान पर रहेंगे. ऋण, रोग, व्याधि और शत्रुता बढ़ती नजर आ रही है. एलर्जी की थोड़ी परेशानी हो सकती है.
  10. मकर राशि: शुक्र दशम स्थान पर रहेंगे. मकर राशि वाले जातकों के राजसत्ता से संबंध अच्छे होंगे. इसके साथ ही सामाजिक प्रतिष्ठा भी अच्छी होगी, संतान को लेकर थोड़ी चिंताएं हो सकती है.
  11. कुंभ राशि: भूमि वाहन मकान के योग प्रबल होंगे. कुंभ राशि वाले जातकों के लिए शुक्र का यह परिवर्तन, तनाव और लोन बढ़ने वाला होगा. स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहें और थोड़ा वर्कआउट करें.
  12. मीन राशि: मीन राशि में शुक्र अष्टम स्थान पर रहेंगे. मीन राशि वाले जातकों को बेवजह के विवादों से बचना होगा. मनोबल थोड़ा कमजोर होने के साथ ही आलस्य बढ़ सकता है. काम में मन नहीं लगेगा. ऐसे में थोड़ा वर्कआउट करना होगा.
Sun in Scorpio : सूर्य राशि परिवर्तन से इन 7 राशियों को मिलेंगे तरक्की के मौके व मान-सम्मान
Shukra Rashi Parivartan : शुक्र के राशि परिवर्तन से इन राशि वालों को होगा धन लाभ
Kumbha Shankranti 2023 : शत्रु-राशि में पिता-पुत्र की युति,सूर्य राशि परिवर्तन से मुश्किलभरा समय हो सकता है इन 5 राशियों का

शुक्र का राशि परिवर्तन

रायपुर: हमारे जीवन में हर ग्रह का खास महत्व है. ग्रह परिवर्तन का राशि पर असर पड़ता है. इस बार 30 नवंबर को शुक्र ग्रह तुला राशि में प्रवेश कर रहे हैं. शुक्र के राशि परिवर्तन से आपकी राशि चाल भी प्रभावित होगी.शुक्र ग्रह के राशि परिवर्तन से पहले यह जान लेते हैं कि इस ग्रह का ज्योतिष शास्त्र में कितना महत्व है. shukra rashi parivartan

सुख प्रदान करने वाला ग्रह है शुक्र: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को सुख कारक और शुभदायक ग्रह माना गया है. कुंडली में शुक्र के मजबूत होने से व्यक्ति को जीवन में हर तरह का सुख मिलता है. शुक्र के कमजोर होने से व्यक्ति को जीवन में कई तरह की कठिनाई और दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. शुक्र इस समय कन्या राशि में है और यह 30 नवंबर को तुला राशि में प्रवेश करेंगे. ऐसे में शुक्र के तुला राशि में प्रवेश करने के प्रभावों को लेकर ईटीवी भारत ने ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी से खास बातचीत की है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?

  1. मेष राशि: मेष राशि वाले जातकों के लिए शुक्र सातवें स्थान पर रहेंगे. दोस्तों के साथ काफी अच्छा समय रहने वाला है. मेष राशि वाले जातकों के लिए शुक्र का परिवर्तन फायदेमंद होगा.
  2. वृषभ राशि: वृषभ राशि वालों की बात की जाए तो शुक्र छठे स्थान पर रहेंगे. यह परिवर्तन, ऋण, रोग, नुकसान और शत्रुता जैसी चीजों को बढ़ा सकता है. शुक्र छठे और आठवें स्थान पर अच्छा फल देता है.
  3. मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जातकों के लिए शुक्र पांचवे स्थान पर होंगे. मिथुन राशि वाले जातकों के लाइफ में थोड़ा सी उठा पटक के साथ ही संतान को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है.
  4. कर्क राशि: कर्क राशि में शुक्र चौथे स्थान पर रहेंगे. यह सामाजिक प्रतिष्ठा दिलाएगा, परिवार के लिए थोड़ी चिंता हो सकती है. दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से काफी फायदा होगा.
  5. सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातकों के लिए शुक्र तीसरे स्थान पर होंगे. थोड़ी एंजायटी या इनसिक्योरिटी दे सकते हैं. थोड़े सावधान रहकर एंजाइटी के लिए वर्कआउट करें. माता के मंदिर में जाकर घी का दान करें तो फायदा होगा.
  6. कन्या राशि: कन्या राशि में शुक्र दूसरे स्थान पर रहेंगे. संपत्ति का योग बनेगा, कुछ नई चीजों का प्रारंभ सुकून देगा. आय के नए रास्ते खुल सकते हैं.
  7. तुला राशि: मेटाबॉलिक प्रॉब्लम हो सकती है. शारीरिक कष्ट हो सकता है, काम को लेकर थोड़ा तनाव हो सकता है. कमाई को लेकर थोड़ी परेशानी हो सकती है.
  8. वृश्चिक राशि: 12 वें स्थान पर शुक्र रहेंगे, खर्च बढ़ने की संभावना है. लाइफ पार्टनर की सेहत थोड़ी सी बिगड़ सकती है. वृश्चिक राशि वाले जातकों को थोड़ा संभलकर रहने की आवश्यकता है.
  9. धनु राशि: धनु राशि में शुक्र 11वें स्थान पर रहेंगे. ऋण, रोग, व्याधि और शत्रुता बढ़ती नजर आ रही है. एलर्जी की थोड़ी परेशानी हो सकती है.
  10. मकर राशि: शुक्र दशम स्थान पर रहेंगे. मकर राशि वाले जातकों के राजसत्ता से संबंध अच्छे होंगे. इसके साथ ही सामाजिक प्रतिष्ठा भी अच्छी होगी, संतान को लेकर थोड़ी चिंताएं हो सकती है.
  11. कुंभ राशि: भूमि वाहन मकान के योग प्रबल होंगे. कुंभ राशि वाले जातकों के लिए शुक्र का यह परिवर्तन, तनाव और लोन बढ़ने वाला होगा. स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहें और थोड़ा वर्कआउट करें.
  12. मीन राशि: मीन राशि में शुक्र अष्टम स्थान पर रहेंगे. मीन राशि वाले जातकों को बेवजह के विवादों से बचना होगा. मनोबल थोड़ा कमजोर होने के साथ ही आलस्य बढ़ सकता है. काम में मन नहीं लगेगा. ऐसे में थोड़ा वर्कआउट करना होगा.
Sun in Scorpio : सूर्य राशि परिवर्तन से इन 7 राशियों को मिलेंगे तरक्की के मौके व मान-सम्मान
Shukra Rashi Parivartan : शुक्र के राशि परिवर्तन से इन राशि वालों को होगा धन लाभ
Kumbha Shankranti 2023 : शत्रु-राशि में पिता-पुत्र की युति,सूर्य राशि परिवर्तन से मुश्किलभरा समय हो सकता है इन 5 राशियों का
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.