जगदलपुर: शहर के धरमपुरा स्थित कोविड सेंटर में अव्यवस्था की लगातार शिकायत मिलने के बाद बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) और आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. साथ ही 2 दिन के भीतर कोविड सेंटर में सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.
कोविड सेंटर का औचक निरीक्षण
दरअसल कलेक्टर के निर्देश पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने धरमपुरा के कोविड सेंटर का औचक निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान सेंटर में भर्ती मरीजों ने समय पर भोजन उपलब्ध नहीं होने और जो भोजन दिया जा रहा है वह निम्न स्तर का होने की शिकायत की. साथ ही कोविड सेंटर में साफ-सफाई को लेकर भी शिकायत की गई. इसके अलावा भर्ती मरीजों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण नहीं किया जाना और कोविड सेंटर के अंदर शासन के निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन नहीं किए जाने जैसी कई शिकायतें की गई.
VIDEO: धरमपुरा क्वॉरेंटाइन सेंटर में दूषित खाना देने का आरोप, वीडियो वायरल
अधिकारियों पर कार्रवाई
निरीक्षण की रिपोर्ट मिलने के बाद कलेक्टर रजत बंसल ने इस मामले को गंभीरता से लिया. जिले मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी और आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त को कार्य के प्रति लापरवाही और अपने उत्तरदायित्व के निर्वहन में उदासीनता बरतने पर कार्रवाई की. दोनों अधिकारियों को सिविल सेवा आचरण नियम 1959 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया. दोनों ही अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं.
व्यवस्था सुधारने के निर्देश
कलेक्टर ने दोनों अधिकारियों को कोविड सेंटर में सभी व्यवस्था को 2 दिन के भीतर सुधारने के निर्देश दिए हैं. गौरतलब है कि धरमपुरा कोविड सेंटर में अव्यवस्था और वहां के संदिग्ध मरीजों को दूषित और निम्न स्तर का भोजन परोसे जाने को लेकर, ETV भारत ने प्रमुखता से खबर दिखाई थी. जिसके बाद कलेक्टर ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए बुधवार को देर शाम यह कार्रवाई की है.