रायपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ शासन तेजी से निर्णय ले रहा है. जिसके अंतर्गत आरंग में प्रशासन के निर्देश के बाद तहसीलदार ने व्यापारी संघ के साथ बैठक कर आवश्यक वस्तु और सेवाओं को छोड़कर आरंग में सभी दुकानों को बंद कराया.
इस दौरान पुलिस और प्रशासन ने बस स्टैण्ड, मेन रोड, इंदिरा चौक, सदर रोड और बाजार में दुकानों को बंद कराया. इस दौरान कर्मचारियों को काफी जद्दोजहद करना पड़ा. बड़े दुकानों के मालिक दुकान की शटर बंदकर अंदर ग्राहकों की भीड़ इक्कठा करके दुकान चला रहे थे. जिसे सीएसपी अजय शर्मा की फटकार के बाद बंद कराया गया.
पढ़ें- CORONA ALERT: एम्स और मेकाहारा समेत 5 अस्पताल तैयार, हेल्पलाइन नंबर जारी
जिसमें प्रशासन ने व्यापारियों को 31 मार्च तक दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए. इसके साथ ही आरंग में शनिवार को धारा 144 लागू कर दिया गया और लोगों को अपने घरों में रहने के निर्देश दिए गए.