ETV Bharat / state

फर्जी एसीबी अधिकारी बनना पड़ा महंगा, ट्रैफिक पुलिस को दिखाया कार्ड, अब खा रहा जेल की हवा - FAKE ACB OFFICER

भिलाई में फर्जी एसीबी अधिकारी बनकर ट्रैफिक पुलिस को धौंस दिखाना युवक को महंगा पड़ा है.

Fake ACB officer
फर्जी एसीबी अधिकारी बनना पड़ा महंगा (ETV BHARAT CHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 4, 2025, 12:34 PM IST

भिलाई : भिलाई में फर्जी एसीबी अधिकारी को पुलिस ने दबोचा है. वाहन चेकिंग के समय आरोपी फर्जी आईडी कार्ड दिखाकर बचने की कोशिश कर रहा था. लेकिन जैसे ही उसने अपना कार्ड ट्रैफिक अफसरों को दिखाया, अफसरों को समझने में जरा भी देर ना लगी कि माजरा क्या है. बस फिर क्या था,ट्रैफिक पुलिस ने आरोपी का गाड़ी जब्त करके उसे जेल भेजा है.

कहां का है मामला : भिलाई नेहरु नगर में वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन चालक को रोककर कागजात एवं लाइसेंस चेक करने पर फर्जी एसीबी अधिकारी का कार्ड आरोपी ने दिखाया. पुलिस को शक होने पर कार्रवाई की गई और फर्जी आईडी कार्ड को जब्त कर लिया गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( यातायात ) ऋचा मिश्रा ने बताया कि यातायात पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान नेहरू नगर चौक में वाहन क्रमांक सीजी 05 एबी 7335 वाहन चालक को रोका गया. वाहन चालक ने खुद का नाम सन्नी जैन निवासी शांति नगर सुपेला बताया.साथ ही साथ कार्ड दिखाकर खुद को एसीबी का अधिकारी बताने लगा.

Fake ACB officer
ट्रैफिक पुलिस को दिखाया कार्ड, अब खा रहा जेल की हवा (ETV BHARAT CHATTISGARH)

वाहन चालक पर शंका होने से पूछताछ की तो पता चला कि उसका आई कार्ड फर्जी था. उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए फर्जी कार्ड का सहारा लिया था. पुलिस को गुमराह करने का अपराध की श्रेणी होने पर वाहन एवं चालक दोनों को कार्रवाई के लिए थाना सुपेला के सुपुर्द किया गया- ऋचा मिश्रा, ट्रैफिक एएसपी

लापरवाह और धोखेबाजी करने वालों पर सख्ती : एएसपी यातायात ने बताया कि कि पिछले दिनों यातायात पुलिस ने लापरवाही पूर्वक कार चलाकर महिला को घायल करने वाले पर भी कार्रवाई की है. वाहन की पतासाजी कर वाहन और कार चालक दोनों को थाने लाया गया.इसके बाद जुर्माना लगाकर वाहन चालक का लाइसेंस सस्पेंड करने के लिए परिवहन विभाग को भेजा गया है.

इसी प्रकार वाहन चालक वाहन में ब्लैक फिल्म एवं पुलिस का सायरन उपयोग करते सिविक सेन्टर क्षेत्र में पाए जाने पर अग्रिम कार्रवाई के लिए यातायात कार्यालय नेहरू नगर लाया गया. इसके बाद मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 6000 रुपए चालान किया गया. यातायात पुलिस लगातार ऐसे वाहन चालकों पर नजर रख रही है. जो जानबूझकर चार पहिया वाहनों में ब्लैक फिल्म, पुलिस सायरन, फर्जी आईकार्ड, वाहन में पदनाम लिखकर वाहन चला रहे हैं.

भिलाई में रेत से भरा हाइवा डिवाइडर से टकराया, ड्राइवर फंसा

बलरामपुर में सड़क हादसा, कृषि विभाग के उप संचालक की मौत

धमतरी से पकड़े गए नशे के सौदागर, कृषि उपज मंडी में बेच रहे थे नशीली दवाएं

भिलाई : भिलाई में फर्जी एसीबी अधिकारी को पुलिस ने दबोचा है. वाहन चेकिंग के समय आरोपी फर्जी आईडी कार्ड दिखाकर बचने की कोशिश कर रहा था. लेकिन जैसे ही उसने अपना कार्ड ट्रैफिक अफसरों को दिखाया, अफसरों को समझने में जरा भी देर ना लगी कि माजरा क्या है. बस फिर क्या था,ट्रैफिक पुलिस ने आरोपी का गाड़ी जब्त करके उसे जेल भेजा है.

कहां का है मामला : भिलाई नेहरु नगर में वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन चालक को रोककर कागजात एवं लाइसेंस चेक करने पर फर्जी एसीबी अधिकारी का कार्ड आरोपी ने दिखाया. पुलिस को शक होने पर कार्रवाई की गई और फर्जी आईडी कार्ड को जब्त कर लिया गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( यातायात ) ऋचा मिश्रा ने बताया कि यातायात पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान नेहरू नगर चौक में वाहन क्रमांक सीजी 05 एबी 7335 वाहन चालक को रोका गया. वाहन चालक ने खुद का नाम सन्नी जैन निवासी शांति नगर सुपेला बताया.साथ ही साथ कार्ड दिखाकर खुद को एसीबी का अधिकारी बताने लगा.

Fake ACB officer
ट्रैफिक पुलिस को दिखाया कार्ड, अब खा रहा जेल की हवा (ETV BHARAT CHATTISGARH)

वाहन चालक पर शंका होने से पूछताछ की तो पता चला कि उसका आई कार्ड फर्जी था. उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए फर्जी कार्ड का सहारा लिया था. पुलिस को गुमराह करने का अपराध की श्रेणी होने पर वाहन एवं चालक दोनों को कार्रवाई के लिए थाना सुपेला के सुपुर्द किया गया- ऋचा मिश्रा, ट्रैफिक एएसपी

लापरवाह और धोखेबाजी करने वालों पर सख्ती : एएसपी यातायात ने बताया कि कि पिछले दिनों यातायात पुलिस ने लापरवाही पूर्वक कार चलाकर महिला को घायल करने वाले पर भी कार्रवाई की है. वाहन की पतासाजी कर वाहन और कार चालक दोनों को थाने लाया गया.इसके बाद जुर्माना लगाकर वाहन चालक का लाइसेंस सस्पेंड करने के लिए परिवहन विभाग को भेजा गया है.

इसी प्रकार वाहन चालक वाहन में ब्लैक फिल्म एवं पुलिस का सायरन उपयोग करते सिविक सेन्टर क्षेत्र में पाए जाने पर अग्रिम कार्रवाई के लिए यातायात कार्यालय नेहरू नगर लाया गया. इसके बाद मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 6000 रुपए चालान किया गया. यातायात पुलिस लगातार ऐसे वाहन चालकों पर नजर रख रही है. जो जानबूझकर चार पहिया वाहनों में ब्लैक फिल्म, पुलिस सायरन, फर्जी आईकार्ड, वाहन में पदनाम लिखकर वाहन चला रहे हैं.

भिलाई में रेत से भरा हाइवा डिवाइडर से टकराया, ड्राइवर फंसा

बलरामपुर में सड़क हादसा, कृषि विभाग के उप संचालक की मौत

धमतरी से पकड़े गए नशे के सौदागर, कृषि उपज मंडी में बेच रहे थे नशीली दवाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.