ETV Bharat / state

रायपुरः महिलाओं को छेड़ा तो 10 मिनट में पहुंचेगी ये टीम - महिला सुरक्षा

राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस एक नई शुरुआत करने जा रही है. जिससे पीड़ित महिलाएं कहीं से भी छेड़छाड़ जैसी शिकायतें कंट्रोल रूम में दर्ज करा सकती हैं. पुलिस के मुताबिक इस दस्ते को किसी भी स्थान पर पहुंचने के लिए 10 मिनट का टास्क दिया जाएगा.

Police will start shea squad team
पुलिस शुरू करेगी शी स्क्वाड टीम
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 3:36 PM IST

Updated : Jan 4, 2021, 4:25 PM IST

रायपुरः राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस एक नए दस्ता की शुरुआत करने जा रही है. ये दस्ता 10 मिनट के भीतर पीड़ित महिलाओं तक पहुंच उनकी समस्याओं का निदान करेगी. इसके लिए महिलाएं छेड़छाड़ जैसी शिकायतें सीधे कंट्रोल रूम में दर्ज करा सकती हैं. पुलिस के मुताबिक इस दस्ते को किसी भी स्थान पर पहुंचने के लिए 10 मिनट का टास्क दिया जाएगा. इस शी-स्क्वॉड में प्रभारी से लेकर सिपाही तक की पूरी टीम महिला पुलिसकर्मियों की रहेगी. एसएसपी को सूचना देने के बाद इस दस्ते को कहीं भी छापेमारी के लिए स्वतंत्र रखा जाएगा.

Police will start shea squad team
महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस शुरू करेगी शी स्क्वाड टीम
महिलाओं से संबंधित घरेलू हिंसा के प्रकरण बढ़ेपुलिस ने बताया कि महिला संबंधित शिकायतें बढ़ती जा रही है. खासतौर पर लॉकडाउन के समय घरेलू हिंसा की शिकायतें भी बढ़ी हैं. ऐसी शिकायतों पर कार्रवाई के लिए ही शी-स्क्वॉड बनाया जा रहा है. महिलाओं और काउंसलिंग आदि से संबंधित कई तरह के काम हैं. जहां पर रोजाना दहेज प्रताड़ना से लेकर पारिवारिक विवाद के मामले आते रहते हैं.


पढ़ें- सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार को छत्तीसगढ़ की महिलाओं की ये बातें सुननी चाहिए

पुलिस देगी हेल्पलाइन नंबर और व्हाट्सएप नंबर

पुलिस इसके लिए अलग से हेल्पलाइन नंबर और व्हाट्सएप नंबर जारी करेगी. सार्वजनिक स्थान पार्क सहित अन्य जगहों पर रोज जांच की जाएगी. जमावड़ा लगाकर बैठने वाले युवकों पर भी कार्रवाई होगी. साथ ही स्कूल कॉलेज खुलने पर वहां भी जांच किया जाएगा. शी-स्क्वॉड कॉलोनी और बस्तियों में जाकर महिलाओं को उनके अधिकारों से जुड़े कानूनों के संबंध में जागरूक करने के साथ ही उनकी समस्या का समाधान करेगा.

रायपुरः राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस एक नए दस्ता की शुरुआत करने जा रही है. ये दस्ता 10 मिनट के भीतर पीड़ित महिलाओं तक पहुंच उनकी समस्याओं का निदान करेगी. इसके लिए महिलाएं छेड़छाड़ जैसी शिकायतें सीधे कंट्रोल रूम में दर्ज करा सकती हैं. पुलिस के मुताबिक इस दस्ते को किसी भी स्थान पर पहुंचने के लिए 10 मिनट का टास्क दिया जाएगा. इस शी-स्क्वॉड में प्रभारी से लेकर सिपाही तक की पूरी टीम महिला पुलिसकर्मियों की रहेगी. एसएसपी को सूचना देने के बाद इस दस्ते को कहीं भी छापेमारी के लिए स्वतंत्र रखा जाएगा.

Police will start shea squad team
महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस शुरू करेगी शी स्क्वाड टीम
महिलाओं से संबंधित घरेलू हिंसा के प्रकरण बढ़ेपुलिस ने बताया कि महिला संबंधित शिकायतें बढ़ती जा रही है. खासतौर पर लॉकडाउन के समय घरेलू हिंसा की शिकायतें भी बढ़ी हैं. ऐसी शिकायतों पर कार्रवाई के लिए ही शी-स्क्वॉड बनाया जा रहा है. महिलाओं और काउंसलिंग आदि से संबंधित कई तरह के काम हैं. जहां पर रोजाना दहेज प्रताड़ना से लेकर पारिवारिक विवाद के मामले आते रहते हैं.


पढ़ें- सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार को छत्तीसगढ़ की महिलाओं की ये बातें सुननी चाहिए

पुलिस देगी हेल्पलाइन नंबर और व्हाट्सएप नंबर

पुलिस इसके लिए अलग से हेल्पलाइन नंबर और व्हाट्सएप नंबर जारी करेगी. सार्वजनिक स्थान पार्क सहित अन्य जगहों पर रोज जांच की जाएगी. जमावड़ा लगाकर बैठने वाले युवकों पर भी कार्रवाई होगी. साथ ही स्कूल कॉलेज खुलने पर वहां भी जांच किया जाएगा. शी-स्क्वॉड कॉलोनी और बस्तियों में जाकर महिलाओं को उनके अधिकारों से जुड़े कानूनों के संबंध में जागरूक करने के साथ ही उनकी समस्या का समाधान करेगा.

Last Updated : Jan 4, 2021, 4:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.