रायपुर: राजधानी के पुलिस लाइन में हर साल की तरह इस बार भी विजयादशमी पर शस्त्रों की पूजा की गई. शस्त्र पूजा के बाद हवाई फायरिंग भी की गई. हवाई फायरिंग के बाद जिले के एसपी प्रशांत अग्रवाल ने एकलव्य शूटिंग रेंज और शस्त्र प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण भी किया.
रायपुर पुलिस लाइन में शस्त्र पूजा: असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयदशमी के अवसर पर पुलिस लाइन में भी हर साल की तरह इस साल भी शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया. शस्त्र पूजा के साथ ही हवन का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ. कार्यक्रम पूरा होने के बाद जिले के कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने सबसे पहले हवाई फायरिंग की. उसके बाद पुलिस के दूसरे अधिकारियों ने भी हवाई फायरिंग कर विजयदशमी का पर्व मनाया.
रायपुर शहर में 70 जगहों पर रावण दहन: जिले के एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि रायपुर जिले में विजयदशमी के दिन लगभग 70 जगह पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.सभी जगहों पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. 40 पेट्रोलिंग पार्टी के साथ ही अतिरिक्त पेट्रोलिंग पार्टी भी विजयादशमी के दिन लगाई गई है. विजयदशमी का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए इसके लिए पूरे जिले में लगभग 1200 जवान तैनात किए गए हैं. स्पोर्ट्स शूटिंग रेंज को ध्यान में रखते हुए राजधानी के पुलिस लाइन में इंडोर रेंज बनाया गया है. स्पोर्ट्स की राइफल और पिस्तौल का शूटिंग रेंज बनाया गया है.
इसलिए मनाया जाता है दशहरा: दशहरा पर्व बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है. मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध कर लंका पर विजय प्राप्त की थी. इसलिए दशहरे के इस पर्व को विजयादशमी के नाम से जानते हैं. मान्यता यह भी है कि इस दिन मां दुर्गा ने महिषासुर नाम के राक्षस का भी वध किया था. इसलिए विजयादशमी के दिन शस्त्र पूजन का विशेष महत्व रहता है. यह परंपरा सदियों पुरानी है, जिसका निर्वहन आज भी किया जा रहा है.