ETV Bharat / state

Shastra Puja On Dussehra In Raipur: रायपुर पुलिस लाइन में शस्त्र पूजा, शहर में 70 जगहों पर होगा रावण दहन - विजयादशमी पर शस्त्रों की पूजा

Shastra Puja On Dussehra In Raipur रायपुर पुलिस लाइन में दशहरा पर शस्त्र पूजा की गई. पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद हवन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान पूरा पुलिस महकमा मौजूद रहा. विजयादशमी के मौके पर पुलिस अधीक्षक ने सुख शांति की कामना के साथ ही लोगों को विजयदशमी पर्व की शुभकामनाएं दी. Dussehra 2023

Shastra Puja On Dussehra In Raipur
रायपुर पुलिस लाइन में शस्त्र पूजा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 24, 2023, 1:53 PM IST

Updated : Oct 24, 2023, 2:32 PM IST

रायपुर पुलिस लाइन में शस्त्र पूजा

रायपुर: राजधानी के पुलिस लाइन में हर साल की तरह इस बार भी विजयादशमी पर शस्त्रों की पूजा की गई. शस्त्र पूजा के बाद हवाई फायरिंग भी की गई. हवाई फायरिंग के बाद जिले के एसपी प्रशांत अग्रवाल ने एकलव्य शूटिंग रेंज और शस्त्र प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण भी किया.

रायपुर पुलिस लाइन में शस्त्र पूजा: असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयदशमी के अवसर पर पुलिस लाइन में भी हर साल की तरह इस साल भी शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया. शस्त्र पूजा के साथ ही हवन का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ. कार्यक्रम पूरा होने के बाद जिले के कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने सबसे पहले हवाई फायरिंग की. उसके बाद पुलिस के दूसरे अधिकारियों ने भी हवाई फायरिंग कर विजयदशमी का पर्व मनाया.

रायपुर शहर में 70 जगहों पर रावण दहन: जिले के एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि रायपुर जिले में विजयदशमी के दिन लगभग 70 जगह पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.सभी जगहों पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. 40 पेट्रोलिंग पार्टी के साथ ही अतिरिक्त पेट्रोलिंग पार्टी भी विजयादशमी के दिन लगाई गई है. विजयदशमी का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए इसके लिए पूरे जिले में लगभग 1200 जवान तैनात किए गए हैं. स्पोर्ट्स शूटिंग रेंज को ध्यान में रखते हुए राजधानी के पुलिस लाइन में इंडोर रेंज बनाया गया है. स्पोर्ट्स की राइफल और पिस्तौल का शूटिंग रेंज बनाया गया है.

Effect of Dussehra On Zodiac Signs :दशहरा पर्व का राशियों पर बड़ा असर, जानिए अपनी राशि का भविष्य ?
Dussehra 2023: दशहरा में भूलकर भी न करें ये काम वरना होगी परेशानी
Bastar Dussehra Mavli Parghav: बस्तर दशहरा की मावली परघाव रस्म पूरी, दंतेवाड़ा से मावली देवी की डोली और छत्र का हजारों लोगों ने किया स्वागत

इसलिए मनाया जाता है दशहरा: दशहरा पर्व बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है. मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध कर लंका पर विजय प्राप्त की थी. इसलिए दशहरे के इस पर्व को विजयादशमी के नाम से जानते हैं. मान्यता यह भी है कि इस दिन मां दुर्गा ने महिषासुर नाम के राक्षस का भी वध किया था. इसलिए विजयादशमी के दिन शस्त्र पूजन का विशेष महत्व रहता है. यह परंपरा सदियों पुरानी है, जिसका निर्वहन आज भी किया जा रहा है.

रायपुर पुलिस लाइन में शस्त्र पूजा

रायपुर: राजधानी के पुलिस लाइन में हर साल की तरह इस बार भी विजयादशमी पर शस्त्रों की पूजा की गई. शस्त्र पूजा के बाद हवाई फायरिंग भी की गई. हवाई फायरिंग के बाद जिले के एसपी प्रशांत अग्रवाल ने एकलव्य शूटिंग रेंज और शस्त्र प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण भी किया.

रायपुर पुलिस लाइन में शस्त्र पूजा: असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयदशमी के अवसर पर पुलिस लाइन में भी हर साल की तरह इस साल भी शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया. शस्त्र पूजा के साथ ही हवन का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ. कार्यक्रम पूरा होने के बाद जिले के कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने सबसे पहले हवाई फायरिंग की. उसके बाद पुलिस के दूसरे अधिकारियों ने भी हवाई फायरिंग कर विजयदशमी का पर्व मनाया.

रायपुर शहर में 70 जगहों पर रावण दहन: जिले के एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि रायपुर जिले में विजयदशमी के दिन लगभग 70 जगह पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.सभी जगहों पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. 40 पेट्रोलिंग पार्टी के साथ ही अतिरिक्त पेट्रोलिंग पार्टी भी विजयादशमी के दिन लगाई गई है. विजयदशमी का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए इसके लिए पूरे जिले में लगभग 1200 जवान तैनात किए गए हैं. स्पोर्ट्स शूटिंग रेंज को ध्यान में रखते हुए राजधानी के पुलिस लाइन में इंडोर रेंज बनाया गया है. स्पोर्ट्स की राइफल और पिस्तौल का शूटिंग रेंज बनाया गया है.

Effect of Dussehra On Zodiac Signs :दशहरा पर्व का राशियों पर बड़ा असर, जानिए अपनी राशि का भविष्य ?
Dussehra 2023: दशहरा में भूलकर भी न करें ये काम वरना होगी परेशानी
Bastar Dussehra Mavli Parghav: बस्तर दशहरा की मावली परघाव रस्म पूरी, दंतेवाड़ा से मावली देवी की डोली और छत्र का हजारों लोगों ने किया स्वागत

इसलिए मनाया जाता है दशहरा: दशहरा पर्व बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है. मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध कर लंका पर विजय प्राप्त की थी. इसलिए दशहरे के इस पर्व को विजयादशमी के नाम से जानते हैं. मान्यता यह भी है कि इस दिन मां दुर्गा ने महिषासुर नाम के राक्षस का भी वध किया था. इसलिए विजयादशमी के दिन शस्त्र पूजन का विशेष महत्व रहता है. यह परंपरा सदियों पुरानी है, जिसका निर्वहन आज भी किया जा रहा है.

Last Updated : Oct 24, 2023, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.