रायपुर/ हैदराबाद: शनिदेव की 30 साल बाद घर वापसी हो रही है. मंगलवार को शनि कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे. ज्योतिषियों का कहना है कि यह गोचर मेष, वृष, मिथुन, सिंह, धनु, मकर और कुंभ राशि के जातकों के लिए शुभ रहेगा. मेष राशि के जातकों को अचानक धन मिलेगा. वृषभ राशि के लोगों को नौकरी में प्रोमोशन मिलेगा. वृश्चिक राशि वाले घर बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Daily Rashifal 16 January : कैसा बीतेगा आज का दिन,जानिए अपना आज का राशिफल
मेष: आपकी आमदनी में अप्रत्याशित वृद्दि होगी. आमदनी का कोई ना कोई पक्का स्त्रोत इस साल प्राप्त हो जाएगा. अचानक से धन प्राप्ति के योग भी बनेंगे. हेल्थ समस्याओं के प्रति सावधानी रखनी होगी.
वृषभ: चाहे आप नौकरीपेशा या व्यापारी है तो दोनों क्षेत्रों में असीम सक्सेस का योग बनेंगे. आपके करियर में स्थायित्व आने का समय है. नौकरी में प्रमोशन की स्थिति बनेगी. व्यापार भी नई नई प्लानिंग के साथ आगे बढ़ेगा.
मिथुन: नौकरी में तबादले का योग बन सकता है. आपकी आय में इजाफा हो सकती है, लेकिन उसके लिए कठिन मेहनत करने पड़ेगा. व्यापार में रिस्क लेने के लिए अच्छा समय होगा. कर्ज में कमी आएगी. स्वास्थ्य क्षेत्र में यह समय कमजोर रहेगा. पिताजी से रिलेशन पर असर पड़ेगा.
कर्क: शनि के आगमन पर थोड़ा मानसिक टेंशन महसूस करेंगे. काम को लेकर प्रेशर भी रहेगा. लेकिन आप अपनी मेहनत और चतुराई से हर समस्या से पार कर पाएंगे. अचानक से धन प्राप्ति के योग बनेंगे. ससुराल वाले से किसी तरह से सुख प्राप्ति हो सकती है. संतान को लेकर चिंता की लकीर बनी रहेगी.
सिंह: बिजनेश में गुड सक्सेस मिलने की संभावना है. आपकी कार्यक्षमता सफलता दिलाएगी. काम को लेकर लंबी यात्राएं पर जाएंगे. जीवनसाथी के साथ यात्राएं करने का अवसर मिलेगा. स्वास्थ्य समस्या परेशान कर सकती है.
कन्या: आपको कर्जों पर ध्यान देना होगा. इस दौरान बिल्कुल कर्ज न लें. कर्ज उतारने पर ध्यान देना चाहिए. नौकरी के लिए मददगार साबित होगी. नौकरी में आप की स्थिति मजबूत बनेगी. इस दौरान आप जरुरत से ज्यादा मेहनत करेंगे.
तुला: छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में चुनौतियां का सामना करना पड़ेगा. यदि वे टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करेंगे तो सफलता मिल सकती है. दांपत्य जीवन के लिए अच्छा समय रहेगा. प्रेम विवाह के योग बन रहे हैं.
वृश्चिक: शनि के प्रवेश से आपको फैमिली से दूर जाना पड़ सकता है. इस दौरान आप परिवार के लिए हर जरुरत को पूर करते नजर आएंगे. आप घर बनाने के लिए बैंक लोन ले सकते हैं. आप संपत्ति खरीदने से पहले उसकी अच्छी तरह जांच पड़ताल कर लें.
धनु: नौकरीपेशा लोगों को कार्यालय में सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा. उनकी वजह से आप अपने कार्यक्षेत्र में अच्छी पकड़ बना पाएंगे. आप का साहस और पराक्रम बढ़ेगा. व्यापार में रिस्क लेकर खूभ लाभ कमाएंगे. लव रिलेशन में सफलता मिलेगी.
मकर: शनि गोचर के बाद आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है. आपने पहले जितनी भी मेहनत की है, उसका उत्तम फल इस दौरान प्राप्त होगा और आपका बैंक बैलेंस बढ़ने लगेगा. संपत्ति के क्रय और विक्रय से भी आपको लाभ बनेंगे.
कुंभ: नौकरी में भी आपका स्थिति प्रबल होगी. आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा. आप एक मजबूत बनेंगे और आप जो कार्य करेंगे. भाई बहनों का सहयोग आपके साथ रहेगा. हालांकि उन्हें किसी तरह की शारीरिक समस्या परेशान कर सकती हैं.
मीन: धन के खर्च में अत्यंत बढ़ोतरी होगी और किसी किसी निकटवर्ती व्यक्ति के स्वास्थ्य पर भी खासा खर्च करना पड़ सकता है. विदेशी व्यापार से और विदेशी मुद्रा प्राप्त होने के योग बन सकते हैं. विरोधियों और कोर्ट कचहरी से संबंधित मामलों के लिए आपको खर्च करना पड़ सकता है. यह समय लंबी यात्राएं कराएगा और कई यात्राएं आपकी इच्छा के खिलाफ होगी और मानसिक तना देंगी.