रायपुर: राज्य स्थापना दिवस के मौके पर एक नवंबर को उत्कृष्ट कार्य के लिए छत्तीसगढ़ के सात पुलिस जवानों को शौर्य पदक से सम्मानित किया जाएगा. गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी पुलिस जवानों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा है कि कानून व्यवस्था और जनसेवा के लिए पुरस्कार मिलना गौरव की बात है. इससे प्रेरणा भी मिलती है.
छत्तीसगढ़ पुलिस शौर्य पदक 2020 के लिए चयनित पुलिस जवान-
- निरीक्षक मोहसिन खान-जशपुर
- उपनिरीक्षक जितेंद्र एसैया-सुकमा
- सहायक उपनिरीक्षक गणेश करमरका-बीजापुर
- प्रधान आरक्षक रामलाल कश्यप-दंतेवाड़ा
- प्रधान आरक्षक कुटुमथ राव-दंतेवाड़ा
- आरक्षक देवा आनंबम-बीजापुर
- आरक्षक गोपी इस्ताम-दंतेवाड़ा
यह पुरस्कार मुख्यमंत्री निवास में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान दिया जाएगा. कोरोना की वजह से इस बार सरकार ने स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य आयोजन न करते हुए 1 नवंबर को मुख्यमंत्री निवास में राज्य अलंकरण समारोह का वर्चुअल आयोजन करने का फैसला किया है. हालांकि सभी शासकीय भवनों में उस दिन रोशनी करने के निर्देश दिए गए हैं.